
Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
आदित्य नारायण की बीवी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) भी कोरोना पॉजिटिव होगयी है. जिसके चलते आदित्य नारायण और उन्होंने अपने आप को होम क्वारंटाइन कर लिया है. शनिवार को उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा बताया.
कोरोना बरी तेज़ी से फ़ैल रहा है. बड़े बड़े सितारे अब इसकी चपेट में आ रहे है. फिल्मस्टार हो या क्रिकेटर कोरोना की पकड़ सब पर है.
श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) कौन है?
श्वेता अग्रवाल एक इंडियन फिल्म एक्ट्रेस है जिनका जनम 23 जनुअरी 1986. इन्होने जाने माने सिंगर आदित्य नारायण से 1 दिसंबर 2020 को मुंबई में शादी की थी. श्वेता के पिता का नाम अशोक अग्रवाल और माता का नाम नीलू अग्रवाल है.
श्वेता अग्रवाल ने शादी से पहले आदित्य नारायण और इनका अफेयर करीब 10 साल चला. पर आखिर कार वो एक दूसरे के हो ही गए. वह दोनों भारत के क्यूटेस्ट कपल में से एक है.
श्वेता अग्रवाल और आदित्य अग्रवाल दोनों शापित मूवी की शूटिंग के दौरान मिले थे. आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की श्वेता ने उन्हें शादी के लिए कितनी बार मना किया था. श्वेता की मम्मी की हेल्प की वजह से वह दोनों एक हो पाए.
श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | श्वेता अग्रवाल |
जन्म तिथि | 23 जनुअरी, 1986 |
उम्र | 35 Years |
जन्मस्थान | मुंबई |
पेशा | एक्ट्रेस |
इंस्टाग्राम | https://www.instagram.com/shwetaagarwaljha/ |
पति | आदित्य नारायण |
ये भी पढ़ें – देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
करियर
इन्होने 2003 में राघवेंद्र फिल्म में काम किया था. 2008 में इन्होने तंदूरी लव मूवी में अपनी कला का प्रदर्शन किया. 2010 में उन्होंने शापित मूवी में भी किया है. श्वेता अग्रवाल ने हलाकि ज्यादा मूवीज नहीं की है. उन्होंने अपना डेब्यू 2002 में एक तेलगु फिल्म से किया था, जिसका नाम अल्लारी था.