World

शर्ले टेम्पल (Shirley Temple) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

शर्ले टेम्पल (Shirley Temple) एक अमेरिकन एक्ट्रेस, सिंगर, डांसर और राजनयिक थी. इन्होने 1934 से 1938 तक हॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में काम किया.

आज गूगल ने “Love, Shirley Temple” की उद्घाटन वर्षगांठ के जश्न में डूडल के रूप में सम्मानित किआ है. आज के दिन 2015 में ये संग्रहालय खोला गया था.

Shirley Temple Doodle

इस संग्रहालय में उनकी दुर्लभ यादगार वस्तुओं के संग्रह की एक विशेष प्रदर्शनी की गई है.

शर्ले टेम्पल (Shirley Temple) कौन है?

23 अप्रैल, 1928 को जन्मी शर्ले टेम्पल (Shirley Temple) का जनम कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में हुआ. वह अमरीकन एक्ट्रेस, सिंगर, डांसर और राजनयिक थी. इनकी माँ ने इन्हे डांस और एक्टिंग सीखने में प्रोत्साहन किया.

जब वह अपने डांस स्कूल में अभ्यास कर रही थी तो Educational Pictures के डायरेक्टर की नज़र इनपर पड़ी. और उन्होंने शर्ले को अपने स्टूडियो में ऑडिशन के लिए बुलाया.

1932 में इन्होने अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट उनके साथ सिग्न किया.

वह चाइल्ड स्टार के रूप में भी जानी जाती हैं.

You may also love to – [WATCH] The Family Man Season 2 All Episodes Online Free

शर्ले टेम्पल (Shirley Temple) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामशर्ले टेम्पल
जन्म तिथि23 अप्रैल, 1928
जन्मस्थानकैलिफ़ोर्निया, अमेरिका
मृत्यु तिथि10 फेब्रुअरी, 2014
पेशाएक्ट्रेस
विकिपीडियाhttps://en.wikipedia.org/wiki/Shirley_Temple
पार्टनरजॉन अगर (div. 1950), चार्ल्स अल्डेन ब्लैक (died 2005)

एक्टिंग करियर

इन्होने मात्र चार साल की उम्र में ही अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर ली थी. दो साल के अंदर ही ये काफी प्रसिद्ध हो गयी.

शर्ले ने 3 से 10 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते ही 29 फिल्मों में काम कर लिया था. और 21 साल की उम्र तक पहुंचते हुए इन्होने 14 और फिल्मों में काम किया.

22 साल की उम्र में 1950 में इन्होने फिल्म जगत से रिटायरमेन्ट लेली.

1969 में इन्होने अपने राजनीती करियर की शुरुआत की.

1988 में इन्होने अपनी आत्मकथा “Child Star” भी लांच की.

You may also love to – [WATCH] Radhe Full Movie Online Free

शर्ले टेम्पल की तस्वीरें

Admin

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button