Sports

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bangalore के बीच आईपीएल 2021 के 6 मैच में आमने सामने थे. टारगेट का पीछा कर रहे हैदराबाद की टीम मजबूत स्तिथि में थी. तब शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) 16वा ओवर डालने आये. इस ओवर में उन्होंने 3 विकेट चटका के हैदराबाद की कमर तोड़ दी.

उनके इस बोलिंग स्पेल की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच जीतने में कामयाब हुआ.

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) कौन है?

12 दिसंबर 1984 को मेवात, हरयाणा में जन्मे शाहबाज़ अहमद भारतीय क्रिकेटर है. ये बंगाल की और से विजय हज़ारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी खेलते है.

शाहबाज़ की उम्र 26 साल है. 2020 में इन्हे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने साथ जोड़ा.

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामशाहबाज़ अहमद
जन्म तिथि12 दिसंबर, 1994
उम्र26 Years
जन्मस्थानमेवात, हरयाणा
पेशाक्रिकेटर
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/shahbaz.a77
आईपीएल टीमRoyal Challengers Bangalore

ये भी पढ़ें – IPL 2021 – SRH vs RCB Match 6 – David Warner 54 off 37

क्रिकेटिंग करियर

शाहबाज़ अहमद भारतीय क्रिकेटर है. ये लेफ्ट हैंड बैट्समेन और बॉलर है. शाहबाज़ आल राउंडर के रूप में क्रिकेट खेलते है. इन्होने अपना पहला मैच 2018-2019 में बंगाल की टीम से विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेला.

इन्होने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी बंगाल की टीम से खेलते हुए किया. और 24 फेबुरारी 2019 में इन्होने अपना T-20 करियर की शुरुआत की.

2020 के IPL में इन्हे Royal Challengers Bangalore ने अपनी टीम में लिया. और इस साल भी ये उन्ही की टीम से खेलते है.

शाहबाज अहमद की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button