PBKS vs MI Match 17 – Rohit Sharma 63 of 52
PBKS vs MI Match Detail
IPL 2021 सीजन 14 का आज 17th मैच खेला गया. ये मैच Mumbai Indians और Punjab Kings के बीच में खेला गया था. ये मैच चेन्नई के स्टेडियम में खेला गया. अभी तक Punjab Kings ने इस सीजन 4 मैच खेले है जिनमे से वह सिर्फ 1 ही मैच जीत पाए है. देखना ये है की क्या डिफेंडिंग चैंपियन Mumbai Indians को हरा पाएंगे. आपको बता दे की मुंबई ने अब तक 4 मैच खेले है जिनमे से वो 2 मैच जीत पाए है. मुकाबला काटे का होगा.
PBKS vs MI Toss
टॉस Punjab Kings के कप्तान KL Rahul ने जीता और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया.
पहली इनिंग में Mumbai Indians जब बल्लेबाज़ी करने उतरा तो Punjab Kings के गेंदबाज़ो ने शुरुआती दबदबा बनाया. पर Punjab kings को कहा पता था की सामने खड़ा बल्लेबाज़ Rohit Sharma की कप्तानी पारी सामने आने वाली है.
You may also Like to Read – KKR vs CSK Match 15 – Faf du Plessis 95 of 60
Rohit Sharma 63 of 52
Rohit Sharma ने आज अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली.उन्होंने आज इस पारी में 51 गेंदों में 63 रन बनाए. उनकी इस क्लासिकल पारी में उन्होंने 5 क्लासिकल चौके लगाए और 2 आलिशान छक्के लगाए. रोहित हमेशा अपनी बल्लेबाज़ी में कंसिस्टेंट रहते है. उनकी इस पारी के बदौलत Mumbai Indians 20 ओवर्स में 131 रन बना पाया.
उन्होंने अपनी पारी की शुरुवात धीरे की थी उसके बाद Surya Kumar Yadav के साथ मिलके उन्होंने एक अच्छी साझीदारी निभाई. Rohit ने इस मैच में अपने बल्ले से हर दिशा में गेंद को पहुंचाया. उनकी ठोको गति इस पारी में 124 की रही.
1️⃣3️⃣1️⃣ on the board. Big performance from our bowling unit required to defend this total. Believe! 👊#OneFamily #MumbaiIndians #MI #PBKSvMI #IPL2021 pic.twitter.com/StAjQnzGff
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 23, 2021
Rohit sharma का जनम 30 अप्रैल 1987 को हुआ था. वह Mumbai Indians के लिए शुरू से कप्तानी करते आ रहे है. वह Mumbai Indians को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलवा चुके है. हम आशा करते इस बार वो ये प्रत्योगिता जीतें.