रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

कन्नड़ फिल्मों की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) का आज जनमदिन है. दिए गए एक इंटरव्यू में इन्होने कहा. सदी के महानायक अमिताभ बचन के साथ काम करना, इनका जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है.

बता दें की रश्मिका अब बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. उनकी पहेली हिंदी मूवी मिशन मजनू की शूटिंग चल रही है. तो वहीँ उन्होंने दूसरी मूवी गुडबाय भी सिग्न कर ली है. जिसमे उनके साथ अमिताभ बचन भी है.

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) कौन है?

5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक में जन्मी रश्मिका तेलुगु और कन्नड़ फिल्म की एक्ट्रेस है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग कर्नाटक से ही की. इन्होने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की है.

अपनी पढ़ाई के साथ साथ इन्होने मॉडलिंग में भी अपना हाथ आज़माया. और उन्हें इसमें कामयाबी भी हासिल हुई. इस समय इन्हे कई विज्ञापन में भी काम किया.

ये भी पढ़ें – देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामरश्मिका मंदाना
जन्म तिथि5 अप्रैल 1996
उम्र25 Years
जन्मस्थानकर्नाटक
पेशाएक्टिंग और मॉडलिंग
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/rashmika_mandanna/
हाइट5 ft 5 in

एक्टिंग और मॉडलिंग करियर

2014 में इन्होने टाइम्स फ्रेश फेस ऑफ़ इंडिया का अवार्ड जीता. और वह क्लीन एंड क्लियर की ब्रांड एम्बेसडर भी बन गयी. इसके बाद इन्होने 2016 में कन्नड़ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की.

2018 में रश्मिका ने तेलुगु फिल्म चलो से डेब्यू किया. उनकी ये फिल्म लगभग 100 दिनों तक कई सिनेमा घरों में लगी रही. उन्होंने अपने करियर की एक जबरजस्त शुरुआत की.

इसी साल 2021 में इन्होने तमिल फिल्म में शुरुआत की. और इसी के साथ ये बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही है. इन्होने ने अभी तक दो हिंदी फिल्में भी सिग्न की है. जिनमे से एक में इनके साथ अमिताभ बचन भी है.

रश्मिका मंदाना की तस्वीरें

Exit mobile version