IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स दिखेंगे नए अंदाज़ में

आईपीएल 2021 के लिए कई टीम्स नयी जर्सी में नज़र आएंगी. इनमे अब राजस्थान रॉयल्स भी शामिल हो गए है. बीती रात राजस्थान की टीम ने इस सीजन के लिए अपनी नयी जर्सी लांच की. इनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, और किंग्स पंजाब ने भी नयी जर्सी लंच की थी.

राजस्थान की टीम ने नई जर्सी बहुत ही शानदार तरीके से लांच की. टीम ने 3D लाइट शो के जरिये नयी जर्सी को टीम के प्रशंसकों के सामने लाये. इस लाइव शो का समागम सवाई मान सिंह स्टेडियम में किया गया.

राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने में कामयाब रहे थे. इस सीजन में कोरोना के चलते उन्हें अपने घरेलु मैदान पे खेलना का मौका नहीं मिलेगा.

ये भी पड़ें – IPL 2021: Punjab Kings ने लांच की नई जर्सी

देश में बढ़ रहे कोरोना के संकट को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया. इस साल केवल छे मैदानों पर ही मैच खेले जायेंगे. और कोई भी टीम अपने घरेलु मैदान पे नहीं खेलेगी.

टीम की इस जर्सी में भी दो रंग है गुलाबी और नीला. लेकिन अंदाज़ नया है. टीम में इस साल शामिल हुए क्रिस मोरिस ने भी नयी जर्सी की सरहाना की.

Exit mobile version