Sports

पूनम यादव (Punam Yadav) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

बिर्मिंघम में हो रहे कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में आज पूनम यादव (Punam Yadav) 76Kg वर्ग वेटलिफ्टिंग में अपनी दावेदारी पेश करेंगी.

उनकी पिछली परफॉरमेंस को देखते हुए हम ये आशा कर सकते हैं की वह भारत की झोली में एक और मैडल डाल दें. अभी तक भारतीय वेट लिफ्टिंग खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और आगे भी हम इसी प्रदर्शन की आशा करते हैं.

Read More: Chanu Saikhom Mirabai

इनका मैच दुपहर 2 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल्स पे सीधा प्रसारित किया जायेगा. हम आशा करते हैं की इनका अच्छा प्रदर्शन कायम रहे और ये भारत के लिए स्वर्ण पदक लाने में कामयाब हो सकें.

ये भी देखिए – Shiva Thapa Biography in Hindi

पूनम यादव (Punam Yadav) कौन है?

9 जुलाई 1995 को जन्मी पूनम यादव (Punam Yadav) का जनम वाराणसी, उत्तर प्रदेश, इंडिया में हुआ. इनके पिताजी एक किसान है. वह हमेशा अपने पिताजी का काम में हाथ बटाती थी.

इंटरनेशनल वेइटलिफ्टर बनने के लिए इन्होने तीन साल का गहन प्रशिक्षण किया. जिसका परिणाम उन्हें जल्दी ही मिला जब 2014 में इन्हे भारत की और से खेलने का मौका मिला.

इन्होने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भी पूरी की. ये शिक्षा इन्होने BHU KASHI VIDHYA PEETH से ली.

अपने द्रिढ़ संकल्प और पूर्ण महेनत से इन्होने भारत के लिए कई मैडल भी जीते.

ये भी देखिए – Jeremy Lalrinnunga Biography in Hindi

पूनम यादव (Punam Yadav) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामपूनम यादव
जनम तिथि9 जुलाई 1995
उम्र27 Years
जन्मस्थानवाराणसी, उत्तर प्रदेश, इंडिया
पेशावेटलिफ्टर
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/002pyadav/
वेट63 kg

वेट लिफ्टिंग करियर

पूनम यादव भारतीय महिला वेट लिफ्टर हैं. पूनम ने भारत के लिए कई पदक जीते हैं. 2014 कॉमन वेल्थ में इन्हे भारत की और से खेलने का पहेली बार मौका मिला. जिसे इन्होने गवाए बिना भारत के लिए कांस्य पदक जीता. इस समय वह केवल 19 साल की थी.

2015 में हुए कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप में इन्होने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. तो वहीँ 2017 में इन्हे रजत पदक के साथ ही संतोष करना पड़ा.

2018 की कॉमन वेल्थ गेम्स में इन्होने अपने प्रदर्शन को और सुधारा और भारत के लिए स्वर्ण पदक लाने में कामयाब रही.

पिछले साल हुए कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप में इन्होने एक बार फिर रजत पदक अपने नाम किया.

इन्हे इनके अप्रतिम प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा यश भारती अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

पूनम यादव की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button