ऑस्कर साला (Oskar Sala) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

ट्रौटोनियम नामक एक वाद्य यंत्र बजाने वाले ऑस्कर साला (Oskar Sala) का आज जन्मदिन है. इनके 112वे जन्मदिन को मानाने के लिए गूगल ने डूडल के रूप में इन्हे सम्मानित किया है.

वह जर्मन के भौतिक विज्ञानी, संगीतकार और इलेक्ट्रॉनिक संगीत के अग्रणी के रूप में जाने जाते है.

You may also love to read about Ludwig Guttmann

ऑस्कर साला (Oskar Sala) कौन है?

18 जुलाई, 1910 में जन्मे ऑस्कर साला (Oskar Sala) का जनम जर्मनी में हुआ. इन्होने अपनी युवावस्था में पियानो और माउथ ऑर्गन की पढाई की. साल 1929 में पियानो और म्यूजिक कम्पोजिंग सीखने के लिए वे बर्लिन चले गए.

1930 में इन्होने Paul Hindemith के साथ मिलकर Berliner Musikhochschule Hall में अपनी पहेली परफॉरमेंस भी दी. इसके बाद इन्होने पुरे जर्मनी में अकेले शो भी किये.

1932-1935 तक इन्होने University of Berlin में पढ़ाई की. 1935 में इन्होने Radio-Trautonium का आविष्कार भी किया.

ऑस्कर साला (Oskar Sala) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामऑस्कर साला
जन्म तिथि18 जुलाई, 1910
जन्मस्थानGermany
मृत्यु तिथि26 फेब्रुअरी, 2002
पेशाभौतिक विज्ञानी, संगीतकार और इलेक्ट्रॉनिक संगीत के अग्रणी
विकिपीडियाhttps://en.wikipedia.org/wiki/Oskar_Sala
किसके लिए जाने जाते हैउन्होंने ट्रौटोनियम नामक एक वाद्य यंत्र बजाया

कंपोजर करियर

1948 में साला ने Mixtur-Trautonium को पहेली बार संगीत जगत में उतारा. साला ने 1952 में अपना नया उपकरण जनता के सामने पेश किया और जल्द ही इसके सर्किट के लिए अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस प्राप्त कर लिया.

1940-1950 में इन्होने कई फिम स्कोर्स में भी काम किया. 1958 में उन्होंने बर्लिन में मार्स फिल्म जीएमबीएच (चौथा अवतार) में अपना स्टूडियो स्थापित किया. जहाँ इन्होने कई मशहूर फिल्मों के लिए संगीत त्यार किया.

इन्हे अपने काम के लिए कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया.

ऑस्कर साला की तस्वीरें

Exit mobile version