लुडविग गुट्टमन (Ludwig Guttmann) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

पैरालंपिक खेलों की स्थापना करने वाले लुडविग गुट्टमन (Ludwig Guttmann) का आज जन्मदिन है. इनके 122वे जन्मदिन को मानाने के लिए गूगल ने डूडल के रूप में इन्हे सम्मानित किया है.

इन्होने 1961 में British Sports Association for the Disabled की सतहपना की थी.

You may also love to watch – UEFA EURO 2020: Switzerland vs Spain Full Match Highlights

लुडविग गुट्टमन (Ludwig Guttmann) कौन है?

3 जुलाई, 1899 की जन्मे लुडविग गुट्टमन (Ludwig Guttmann) का जनम टोस्ट जर्मन एम्पायर में हुआ. ये शहर अब पोलैंड में है. जब ये 3 साल के थे तब इनका परिवार Silesian में शिफ्ट हो गया. इसी शहर से इन्होने 1917 में अपने माध्यमिक स्कूल की शिक्षा पूरी की.

इसके बाद इन्होने मिलिट्री सर्विस ज्वाइन कर ली.

अक्टूबर 1979 में गुटमैन को दिल का दौरा पड़ा और 18 मार्च 1980 को 80 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

लुडविग गुट्टमन (Ludwig Guttmann) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामलुडविग गुट्टमन
जन्म तिथि3 जुलाई, 1899
जन्मस्थानTost, Prussia, German Empire
मृत्यु तिथि18 मार्च, 1980
पेशान्यूरोलॉजिस्ट
विकिपीडियाhttps://en.wikipedia.org/wiki/Ludwig_Guttmann
किसके लिए जाने जाते हैपैरालंपिक खेलों की स्थापना

ये भी पढ़िए – मार्गरिटा हैक (Margherita Hack) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

मेडिकल करियर

1918 में इन्होने University of Breslau से अपनी मेडिकल की पढाई शुरू की जो 1924 में पूरी हुई. 1933 में ये न्यूरोसर्जन के रूप में काम करने लगे और साथ ही यूनिवर्सिटीज में लेक्चर भी देते थे.

इन्होने 1961 में British Sports Association for the Disabled की सतहपना की थी.

यूनाइटेड किंगडम में नेशनल सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्पोर्ट, उनके द्वारा अस्पताल के साथ विकसित किया गया था. बार्सिलोना में एक विशेषज्ञ न्यूरोरेहैबिलिटेशन अस्पताल, इंस्टीट्यूट गुट्टमैन का नाम उनके सम्मान में रखा गया है.

इन्हे Fellow of the Royal Society अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

ये भी देखिये – The Tomorrow War Full Movie Online Free

लुडविग गुट्टमन की तस्वीरें

Exit mobile version