मोईन अली (Moeen Ali) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
IPL 2021 के 12वे मैच में Chennai Super Kings और Rajasthan Royals आमने सामने थी. इस मैच में मोईन अली (Moeen Ali) ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का दम ख़म दिखाया. और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया.
मोइन जब बल्लेबाज़ी करने आये तो अच्छी फॉर्म में नज़र आये. उन्होंने 20 गेंदों में 26 रन्स की पारी खेली. वह इस पारी को लम्बा नहीं खींच पाए.
Came out of Mowhere!#CSKvRR #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/JceswzpxWd
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) April 19, 2021
लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से पूरी की. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से राजस्थान की टीम के परखचे उदा दिए. और बल्लेबाज़ों को क्रीज़ पर जमने कोई मौका नहीं दिया.
मोइन ने राजस्थान की टीम के 3 ओवर्स में 7 रन्स देके 3 महत्वपूर्ण विकेट्स निकालके, चेन्नई की जीत इस मैच में सुनिश्चित कर दी.
मोईन अली (Moeen Ali) कौन है?
18 जून, 1987 को जन्मे मोईन अली (Moeen Ali) का जनम बिर्मिंघम, इंग्लैंड में हुआ. ये इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाडी है. ये बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी करते है.
इनके दादा पाकिस्तान से थे जिन्होंने इंग्लैंड की लड़की से विवाह किया था. इनके पिता इंग्लैंड में टैक्सी चलाते थे. इन्हे अंग्रेजी भाषा के इलावा पंजाबी और उर्दू भी आती है. इनके भाई भी क्रिकेट खेलते है.
मोईन अली (Moeen Ali) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | मोईन मुनीर अली |
जन्म तिथि | 18 जून, 1987 |
उम्र | 33 Years |
जन्मस्थान | इंग्लैंड |
पेशा | क्रिकेटर |
आईपीएल टीम | चेन्नई सुपर किंग्स |
प्लेइंग रोल | आल राउंडर |
ये भी पढ़िए – वेरा गेड्रोइट्स (Vera Gedroits) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
क्रिकेटिंग करियर
मोईन इंग्लैंड की और से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. साल 2005 में इन्होने इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास मैच से अपने करियर की शुरुआत की.
इन्होने श्री लंका के खिलाफ 2014 में टेस्ट का पहला मैच खेला था. 2014 में ही इन्होने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला वन डे इंटरनेशनल मैच खेला था. इसी सीरीज में इन्होने T-20 का भी अपना पहला मैच खेला.
मोईन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक भी ली. ये किसी भी इंग्लैंड स्पिनर की और से पहेली हैट्रिक थी ओवल के मैदान में.
सितम्बर 2020 में मोईन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 में पहेली बार कप्तानी भी की. इस साल IPL की नीलामी में इन्हे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा.