Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
भारतीय क्रिकेटर लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala) ने कल अपना Delhi Capitals की टीम से IPL का पहला मैच खेला. ये मैच उन्होंने Punjab Kings के खिलाफ खेला. अपना पहला मैच खेल रहे लुकमान का डेब्यू कुछ खास अच्छा नहीं रहा. लेकिन खतरनाक दिख रहे मयंक अग्रवाल को इन्होने आउट कर पवैलियन का रास्ता दिखाया.
That first wicket feeling 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvPBKS pic.twitter.com/APz4ymtS0J
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2021
लुकमान ने कल खेले गए मैच में 3 ओवर्स डाले. वह इस मैच खासा महंगे साबित हुए. हलाकि पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार थी. लुकमान ने 3 ओवरों में 32 रन्स देके 1 विकेट लिया. उनकी इकॉनमी 10.70 की रही.
लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala) कौन है?
11 दिसंबर, 1991 को जन्मे लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala) का जनम भरुच, गुजरात में हुआ. ये बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और बाएं हाथ से ही मध्यम पेस बोलिंग करते है. लुकमान बॉलर के रूप में क्रिकेट खेलते है.
लगातार कोशिशों के बाद जब इनका सिलेक्शन क्रिकेट में नहीं हुआ तो इन्होने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया. क्रिकेट छोड़ के इन्होने गुजरात के गाओं सरनार में कपड़ो का काम करना शुरू कर दिया था.
लेकिन साथ ही में वह क्रिकेट टीम में आने के लिए बेजोड़ कोशिश करते रहे. और दूसरे एटेम्पट में इन्हे भारत की लिस्ट A टीम में जगह मिल गयी.
अब ये दिल्ली कैपिटल्स की टीम से IPL भी खेलते है.
लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala biography in hindi) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | लुकमान इक़बाल मेरीवाला |
जन्म तिथि | 11 दिसंबर, 1991 |
उम्र | 29 Years |
जन्मस्थान | भरुच, गुजरात |
पेशा | क्रिकेटर |
प्लेइंग रोल | बॉलर |
आईपीएल टीम | दिल्ली कैपिटल्स |
ये भी पढ़ें – चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
क्रिकेटिंग करियर
29 साल के लुकमान भारतीय क्रिकेटर है जो बरोदा की टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते है. 2013/14 की Syed Mushtaq Ali Trophy में इन्होने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. और अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद की थी.
इन्होने मार्च 2013 में अपना T-20 का पहला मैच बरोदा की और से खेला था. तो वहीँ अक्टूबर 2017 में इन्होने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला.
फेब्रुअरी 2021 में IPL की नीलामी में इन्हे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा. और 18 अप्रैल, 2021 को इन्होने अपना आईपीएल करियर का पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला.