जेरेमी लॉरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

बिर्मिंघम में हो रहे कॉमन वेल्थ गेम्स २०२२ में आज जेरेमी लॉरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) 67Kg वर्ग वेटलिफ्टिंग में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

इनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए ये मन जा सकता है की आज ये भारत की झोली में एक और गोल्ड मैडल दाल सकते हैं. कल भारत को वेट लिफ्टिंग में इन गेम्स में पहला गोल्ड मैडल मीराबाई ने दिलवाया.

Read More: Chanu Saikhom Mirabai

इनका मैच दुपहर २ बजे से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल्स पे सीधा प्रसारित किया जायेगा. हम आशा करते हैं की इनका ाचा प्रदर्शन कायम रहे और ये भारत के लिए स्वर्ण पदक लाने में कामयाब हो सकें.

ये भी देखिए – Shiva Thapa Biography in Hindi

जेरेमी लॉरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) कौन है?

26 अक्टूबर, 2002 को जन्मे जेरेमी लॉरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) का जनम ऐज़ौल, मिजोरम, इंडिया में हुआ. ये वेट लिफ्टिंग गेम में भारत को रिप्रेजेंट करते हैं.

जेरेमी 67Kg वर्ग में वेट लिफ्टिंग करते हैं. इन्होने छोटी उम्र से ही वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. जिसके चलते इन्होने भारत के लिए कई मेडल्स भी जीते.

इनका वजन 67Kg है.

ये भी देखिए – Manika Batra Biography in Hindi

जेरेमी लॉरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामजेरेमी लॉरिननुंगा
जनम तिथि26 अक्टूबर, 2002
उम्र19 साल
जन्मस्थानऐज़ौल, मिजोरम, इंडिया
पेशावेघ्टलिफ्टर
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/jeremy_lalrinnunga/
वेट67 kg

वेट लिफ्टिंग करियर

जेरेमी 67Kg वर्ग में वेट लिफ्टिंग करते हैं. इन्होने छोटी उम्र से ही वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. जिसके चलते इन्होने भारत के लिए कई मेडल्स भी जीते.

2018 युथ ओलंपिक्स गेम्स में इन्होने कुल 274Kg का वेट उठा के भारत के लिए पहला गोल्ड मैडल जीता था. ये मैडल इन्होने वेट लिफ्टिंग की 62Kg वर्ग में जीता था.

इसके बाद 2021 में इन्होने कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप में भी भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता. ये मैडल इन्होने वेट लिफ्टिंग की 67Kg वर्ग में जीता था.

इस साल वह बिर्मिंघम कॉमन वेल्थ गेम्स में अपनी दावेदारी पेश करने जा रहे हैं. और हम ये आशा करते है की वह अपने इस अचे प्रदर्शन को जारी रखें और भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक दाल दें.

जेरेमी लॉरिननुंगा की तस्वीरें

Exit mobile version