Table of Contents
क्यों है चर्चा में ?
बिर्मिंघम में हो रहे कॉमन वेल्थ गेम्स २०२२ में आज जेरेमी लॉरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) 67Kg वर्ग वेटलिफ्टिंग में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
#CommonwealthGames2022 #India4CWG2022
— LazyLoki (@Aditya66026572) July 31, 2022
India's #weightlifting contingent is so exciting right now. Lots of talent. Already 4 medals (1G,2S,1B). Love watching the sports.
Can't wait for the boy to showcase his talent today. @raltejeremy
Come on #JeremyLalrinnunga pic.twitter.com/rfvZVBjbKP
इनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए ये मन जा सकता है की आज ये भारत की झोली में एक और गोल्ड मैडल दाल सकते हैं. कल भारत को वेट लिफ्टिंग में इन गेम्स में पहला गोल्ड मैडल मीराबाई ने दिलवाया.
Read More: Chanu Saikhom Mirabai
इनका मैच दुपहर २ बजे से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल्स पे सीधा प्रसारित किया जायेगा. हम आशा करते हैं की इनका ाचा प्रदर्शन कायम रहे और ये भारत के लिए स्वर्ण पदक लाने में कामयाब हो सकें.
🇮🇳🏋️ ALL THE BEST! India's weightlifters are one among the best in the world and they have racked up medals in the past at the Commonwealth Games!
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 28, 2022
📸 Getty • #SaikhomMirabaiChanu #JeremyLalrinnunga #Weightlifting #B2022 #CWG2022 #Cheer4India #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/2cOrzOTjvf
ये भी देखिए – Shiva Thapa Biography in Hindi
जेरेमी लॉरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) कौन है?
26 अक्टूबर, 2002 को जन्मे जेरेमी लॉरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) का जनम ऐज़ौल, मिजोरम, इंडिया में हुआ. ये वेट लिफ्टिंग गेम में भारत को रिप्रेजेंट करते हैं.
जेरेमी 67Kg वर्ग में वेट लिफ्टिंग करते हैं. इन्होने छोटी उम्र से ही वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. जिसके चलते इन्होने भारत के लिए कई मेडल्स भी जीते.
इनका वजन 67Kg है.
ये भी देखिए – Manika Batra Biography in Hindi
जेरेमी लॉरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | जेरेमी लॉरिननुंगा |
जनम तिथि | 26 अक्टूबर, 2002 |
उम्र | 19 साल |
जन्मस्थान | ऐज़ौल, मिजोरम, इंडिया |
पेशा | वेघ्टलिफ्टर |
इंस्टाग्राम | https://www.instagram.com/jeremy_lalrinnunga/ |
वेट | 67 kg |
वेट लिफ्टिंग करियर
जेरेमी 67Kg वर्ग में वेट लिफ्टिंग करते हैं. इन्होने छोटी उम्र से ही वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. जिसके चलते इन्होने भारत के लिए कई मेडल्स भी जीते.
2018 युथ ओलंपिक्स गेम्स में इन्होने कुल 274Kg का वेट उठा के भारत के लिए पहला गोल्ड मैडल जीता था. ये मैडल इन्होने वेट लिफ्टिंग की 62Kg वर्ग में जीता था.
इसके बाद 2021 में इन्होने कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप में भी भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता. ये मैडल इन्होने वेट लिफ्टिंग की 67Kg वर्ग में जीता था.
इस साल वह बिर्मिंघम कॉमन वेल्थ गेम्स में अपनी दावेदारी पेश करने जा रहे हैं. और हम ये आशा करते है की वह अपने इस अचे प्रदर्शन को जारी रखें और भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक दाल दें.