जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

आईपीएल सीजन 14 के 7 मैच में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने एक शानदार स्पेल डाला है. उन्होंने 4 ओवर्स में  15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इन्होने इस मैच में अपनी गेंदबाज़ी से  Delhi Capitals के बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर दिया. उनकी इकॉनमी दर इस मैच में 3.80 का था.

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) कौन है?

18 अक्टूबर, 1991 में जन्मे जयदेव उनादकट का जनम पोरबंदर, गुजरात में हुआ. वह एक इंडियन क्रिकेटर है जो की इंडिया की नेशनल टीम से खेलते है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा St Mary’s School से प्राप्त की. ये एक दाए हाथ के बल्लेबाज़ है. और बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़.

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामजयदेव उनादकट
जन्म तिथि18 अक्टूबर, 1991
उम्र29 Years
जन्मस्थानपोरबंदर, गुजरात
पेशाक्रिकेटर
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/jd_unadkat/
आईपीएल टीमRajasthan Royals

ये भी पढ़ें – चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्रिकेटिंग करियर

जयदेव उनादकट सौराष्ट्र के लिए खेलते है. उन्होंने आईपीएल में बहुत टीमों के लिए खेला है. 2013 में Royal Challengers Bangalore ने उनका चयन किया था. 2013 उनका T20 के आकड़े बड़े ही बेहेतरीन थे Delhi Daredevils के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. वह उस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे थे. 2017 में उनको Rising Pune Supergaints ने ख़रीदा था. आईपीएल के 10th सीजन में उन्होंने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए मेडेन ओवर डाला था. 2018 में उन्हें दुबारा Rajasthan Royals ने खरीद लिया. 2019 – 2020 के Ranjhi Trophy में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने 10 मैच में 67 विकेट लिए थे.

जनुअरी 2019 में वह ऐसे दूसरे गेंदबाज़ बने जिन्होंने Ranjhi trophy में Surasthra के लिए 200 विकेट हासिल किये.  

Jaydev Unadkat ने 2016 में T20 इंटरनेशनल में Zimbabwe के खिलाफ डेब्यू किया था. उनका वन डे मैच में सर्वोत्तम 4/41 है अभी तक. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वात्तम 7/41 है अभी तक.

जयदेव उनादकट की तस्वीरें

Exit mobile version