जयंत यादव (Jayant Yadav) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

IPL 2021 के 13वे मैच में जयंत यादव (Jayant Yadav) ने मुंबई इंडियंस की टीम से बहतरीन प्रदर्शन दिखाया. मुश्किल समय में बल्लेबाज़ी करने आये जयंत ने टीम को संभाला.

जब वह बल्लेबाज़ी करने आये थे तब मुंबई का स्कोर 12 ओवर्स में 84 रन्स पे 6 विकेट था. इन्होने संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

और जब वे गेंदबाज़ी करने आये तो अपनी टीम के लिए इन्होने पहेली विकेट निकली. पृथ्वी शॉ इनका पहला शिकार बने.

जयंत यादव (Jayant Yadav) कौन है?

31 वर्षीय जयंत यादव (Jayant Yadav) का जनम 22 जनुअरी, 1990 को हुआ. इनका जनम भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ. ये दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ है. बाल उम्र में ही इनका माताजी का प्लेन क्रैश में देहांत हो गया था.

जिसके चलते ज्योति यादव ने इन्हे माँ के रूप में पला. उन्होंने वो सब कुछ किया जिससे जयंत एक अचे क्रिकेटर बन सके.

बता दें की जयंत भारत के प्रसिद्ध नेता योगेंद्र यादव के भतीजे है.

जयंत यादव (Jayant Yadav) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामजयंत यादव
जन्म तिथि22 जनुअरी, 1990
उम्र31 Years
जन्मस्थानदिल्ली
पेशाक्रिकेटर
आईपीएल टीममुंबई इंडियंस
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/jyadav19/

ये भी पढ़िए – अमित मिश्रा (Amit Mishra) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्रिकेटिंग करियर

अगस्त 2019 में इन्हे Duleep Trophy के लिए इंडिया ग्रीन की टीम में चुना गया. सितम्बर 2016 में इन्होने पहेली बार भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनाई. इन्हे नूज़ीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए चुना गया था.

इसी सीरीज के वन डे मैच में इन्हे खेलने का मौका मिला. और इसी मैच में इन्होने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की पहेली विकेट चटकाई.

इंग्लैंड के खिलाफ इन्होने अपना पहला टेस्ट खेला और मोईन अली की पहेली विकेट ली. अपने पहले ही टेस्ट मैच में इन्होने सेंचुरी और हाफ सेंचुरी दोनों लगाई.

इसी मैच में इन्होने 8वे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इन्होने कप्तान विराट कोहली के साथ 241 रन्स की सजेधरी निभाई.

जयंत यादव की तस्वीरें

Exit mobile version