India Vs England 2nd ODI, Probable Teams
India Vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 3 मैचों की श्रृंखला का कल दूसरा मैच खेला जाना है. ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेला जाएगा. कोरोना काल के चलते इस मैच में भी दर्शकों का मैदान में आने पर प्रतिबन्ध है. यह मैच 26 मार्च को दुपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.
पिछले मैच भी इसी मैदान पे खेला गया था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. इस श्रृंखला के पहले मैच में कईं प्लेयर्स को इंजरीज का सामना भी करना पड़ा. जिसके चलते अब वह इस श्रृंखला का हिस्सा भी नहीं रहे.
भारत की और से रोहित शर्मा और श्रेयस एयर को पहले मैच के दौरान चोट लगी. ये भी देखा गया की दूसरी इनिंग में रोहित शर्मा तो फील्डिंग के लिए भी मैदान पे नहीं उतरे. तो वहीँ दूसरी और श्रेयस की इंजरी इतनी गंभीर थी की उन्हें इस श्रृंखला से ही बहार होना पड़ा. मन जा रहा है की वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से भी बहार रहेंगे. आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते है.
'Whatever be the role, have always put Team India ahead' states #KLRahul, ahead of the 2nd #INDvENG ODI pic.twitter.com/daRk4r4rot
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 25, 2021
पिछले मैच में केवल भारतीय खिलाड़िओं को ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़िओं को भी इंजरी का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन इंजरी के चलते इस सीरीज से बहार हो चुके है. उनकी जगह अब जोस बटलर कप्तानी का भार संभालेंगे. मॉर्गन के इलावा सैम बिल्लिंग्स भी अगला मैच नहीं खेलेंगे. ये इंग्लैंड टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
'Focused on batting at No.3 in absence of Joe Root' #BenStokes sheds light on his and England's plans for the 2nd ODI#INDvENG pic.twitter.com/RN9uqcVPF6
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 25, 2021
कल के मैच India Vs England 2nd ODI में दोनों टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है:
इंडिया: शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग, विराट कोहली वन डाउन, केएल राहुल विकेट कीपर, मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और लोअर आर्डर बोलर्स में शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग, बेन स्टोक्स वन डाउन, जोस बटलर विकेट कीपर और कप्तान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, जैक बॉल, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, आदिल राशिद, मार्क वुड