Sports

India Vs England 2nd ODI, Breaking News

India Vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच ODI सीरीज चल रही है. इस सीरीज में कुल ३ मैच खेले जाने है. भारत ने इस सीरीज का पहला मैच जीत कर इसमें 1-0 बढ़त बना ली है. 26 मार्च को खेले जाने वाले दूसरे मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन चोट लगने के चलते सीरीज से बाहर हो गए है.

मॉर्गन के अलावा सैम बिल्लिंग्स भी दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे. सैम बिल्लिंग्स तीसरे मैच में खेलेंगे या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं है. ये इंग्लैंड टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. इयोन मॉर्गन की जगह, लियाम लिविंगस्टोन शुक्रवार को डेब्यू करेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक बुरी खबर है. श्रेयस आईएएर का कन्धा खिसकने के कारण वो अपने आगे के बचे हुए दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे. श्रेयस की जगह सूर्य कुमार यादव डेब्यू कर सकते है. सूर्य कुमार यादव का प्रदर्शन T20 मैच में काफी अच्छा रहा है. ऐसे में कोहली के पास एक और ऑप्शन है की वह रिधाभ पंथ को अगले मैच में खिलाए.

India Vs England 2nd ODI suryakumar yadav

India Vs England 2nd ODI कहाँ देख सकते है

ये मैच 26 मार्च को पुणे में खेला जाना है. पिछले मुकाबला भी इसी मैदान पे हुआ था जहाँ भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. ये मैच दुपहरे 1:30 PM बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पे देख सकते है.

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. अब उसकी नज़रे दूसरे वन डे को अपने नाम करके सीरीज जीतने पे होंगी.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button