Table of Contents
क्यों है चर्चा में ?
कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में भारत के गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने वेट लिफ्टिंग इवेंट में ब्रोंज मैडल जीत कर भारत की झोली में दूसरा मैडल दाल दिया.
Team India wins its second Medal. Congratulations Gururaja Poojary on winning the 🥉 in weightlifting 🏋️♀️ in the 61 KG category. #Ekindiateamindia #B2022 pic.twitter.com/SIWhkyINyQ
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 30, 2022
उन्होंने ये मैडल वेट लिफ्टिंग की 61 Kg वर्ग में जीता. इन्होने इस इवेंट में ब्रोंज मैडल जीतने के लिए कुल 269 kg का वजन उठाया.
Read More: Chanu Saikhom Mirabai
उनकी इस जीत पर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी उन्हें बधाई दी.
Overjoyed by the accomplishment of P. Gururaja! Congratulations to him for winning the Bronze at the Commonwealth Games. He demonstrated great resilience and determination. I wish him many more milestones in his sporting journey. pic.twitter.com/i04Fv2owtW
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2022
ये भी देखिए – Shiva Thapa Biography in Hindi
गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) कौन है?
15 अगस्त 1992 को जन्मे गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) का जनम वंडसे, कर्नाटक, भारत में हुआ. वह भारतीय वेट लिफ्टिंग के खिलाडी हैं.
गुरुराजा 61 kg वर्ग में वेटलिफ्टिंग करते हैं. इन्होने SDM College, Ujire से अपनी शिक्षा पूरी की. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होने वेट लिफ्टिंग में अपना करियर बनाने को चुना.
इनका वजन छप्पन किलो है और ये पांच फ़ीट १ इंच के खिलाडी हैं.
ये भी देखिए – Manika Batra Biography in Hindi
गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) |
जनम तिथि | 15 अगस्त 1992 |
उम्र | 29 साल |
जन्मस्थान | वंडसे, कर्नाटक |
पेशा | वेट लिफ्टर |
विकिपीडिया | https://en.wikipedia.org/wiki/Gururaja_Poojary |
वेट | 56 Kg. |
हाइट | 1.55 m (5 ft 1 in) |
वेट लिफ्टिंग करियर
गुरुराजा ने अपनी पढाई के साथ साथ ही वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. वह इकसठ किलो वर्ग इवेंट में भारत की और से वेट लिफ्टिंग करते हैं. इन्होने अपने करियर में कई मेडल्स भी जीते.
इन्होने कॉमन वेल्थ चम्पिओन्शिप्स में कई बार भारत का नाम रोशन किया. 2016 में इन्हे स्वर्ण पदक मिला तो वहीँ 2017 में इन्हे ब्रोंज मैडल के साथ ही संतोष करना पड़ा. 2021 में इन्होने अपनी गेम में सुधर किआ और भारत के लिए सिल्वर मैडल जीता.
गुरुराजा ने पिछले कॉमन वेल्थ गेम्स में सिल्वर मैडल जीता था. और इस साल बिर्मिंघम में चल रहे कॉमन वेल्थ गेम्स में इन्होने ब्रोंज मैडल जीत कर भारत की झोली में दूसरा मैडल डाल दिया है.
हम ये आशा करते हैं की आगे आने वाले समय में ये भारत के लिए और भी मेडल्स जीत कर लाएंगे.