Sports

IPL 2021 – SRH vs RCB Match 6 – Glenn Maxwell 59 off 41

IPL 2021 – SRH vs RCB Match 6 – Glenn Maxwell 59 off 41

Match Details

आईपीएल सीजन 14 के 6 मैच में आज Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bangalore आमने सामने थे. ये मैच MA Chidambaram Stadium, Chennai में खेला जा रहा है. ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार अप्प पे हो रहा है.

Toss SRH vs RCB

टॉस जीत कर Sunrisers Hyderabad ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला चुना. जल्दी ही उनका गेंदबाज़ी का ये फैसला सही साबित हुआ. Royal Challengers Bangalore के एक शोर पे विकेट्स गिरते रहे. और दूसरी और Glenn Maxwell टिक्के रहे.

Glenn Maxwell 59 off 41

ये भी पढ़ें – IPL 2021 KKR vs MI Match 5 – Andre Russell 5 Wickets Haul

Glenn Maxwell 59 off 41

Glenn Maxwell बैटिंग करने तब आये जब Royal Challengers Bangalore के 2 विकेट गिर गए थे. Maxwell ने संभलकर शुरुआत की. और शुरुआती 16 गेंदों में केवल 9 रन बनाये. दूसरी और विकेटों के गिरने का सिलसिला चलता रहा. और ग्लेंन मैक्सवेल ने तब अपनी बल्लेबाज़ी का गेर बदलते हुए तेजी से रन बनाने शुरू किये. और अगली 25 गेंदों में उन्होंने थोक दिए 50 रन्स.

Maxwell ने अपनी इस पारी में केवल 41 गेंदों में 59 रन्स बनाये. उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 आसमानी छक्के भी लगाए. ग्लेंन मैक्सवेल ने अपनी ये पारी 143.90 के स्ट्राइक रेट से खेली.

उनकी इस पारी के बदौलत RCB ने SRH के सामने 150 रन्स का लक्ष्य रखने में कामयाब हो सका.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button