IPL 2021 – SRH vs RCB Match 6 – David Warner 54 off 37

IPL सीजन 14 का 6 मैच Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bangalore के बीच चल रहा है. टॉस जीतकर Sunrisers Hyderabad ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Royal Challengers Bangalore ने 150 रन्स का लक्ष्य दिया. बैंगलोर की और से Glenn Maxwell ने सबसे ज्यादा रन्स बनाये. उन्होंने 41 गेंदों में 59 रन्स बनाये.

150 रन्स का पीछा करने उत्तरी Sunrisers Hyderabad की टीम ने Wriddhiman Saha का विकट 13 रन पर ही गवा दिया. David Warner और Manish Pandey ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया. और दूसरी विकेट के लिए 83 रन्स जोड़े.

ये भी पढ़ें – IPL 2021 – SRH vs RCB Match 6 – Glenn Maxwell 59 off 41

David Warner 54 off 37

David Warner ने संभलकर शुरुआत करते हुए अपनी इस पारी में 37 गेंदों में 54 रन्स बनाये. उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 चक्का भी लगाया. वार्नर ने अपनी ये पारी 145.95 की स्ट्राइक रेट से खेली.

Warner ने आज के मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया.

Exit mobile version