अभी अभी ट्विटर के माध्यम से भारत के पूर्व क्रिकेटर बद्रीनाथ ने ये पुष्टि की है की वह भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गए है. उन्होंने ने अपनी ट्वीट में बताया की उन्हें कोरोना के हलके लक्षण है और उन्होंने अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है.
— S.Badrinath (@s_badrinath) March 28, 2021
बता दें की बद्रीनाथ भी रोड सेफ्टी सीरीज का हिस्सा थे. इनसे पहले भारत के मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और युसूफ पठान भी कोरोना की चपेट में आ चुके है.
भारत में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है. खबरें है की लगातार दूसरे दिन भी 62000 से ज्यादा कोरोना केसेस सामने आए है. सभी लोगों को बेहद अतिहत बतरतने की जरूरत है.
जैसी की हम सभी जानते है की होली का त्यौहार नज़दीक है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैलने के चान्सेस भी ज्यादा है. लोगों को होली कोरोना गाइडलिनेस के अंतर्गत ही मनानी चाहिए.