एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Table of Contents
क्यों है चर्चा में ?
अमेरिका की संगीतकार और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) अपनी शादी की पहेली तसवीरें इंटरनेट पर शेयर की. जैसे ही ये फोटोज पोस्ट हुई वैसे ही ये वायरल हो गयी.
एरियाना की शादी का जोड़ा Vera Wang ने डिज़ाइन किआ था.
इन तस्वीरों के शेयर होते ही उनके फैंस ने उनकी आगे की ज़िन्दगी के लिए शुबकामनाएं दी. और इन तस्वीरों पर काफी लाइक्स भी आए.
शादी की पिक्स शेयर करते हुए इन्होने बताया की इनकी शादी 15 मई को हुई थी.
एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) कौन है?
26 जून, 1993 को जन्मी एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) का जनम फ्लोरिडा, अमेरिका में हुआ. वह 27 वर्षीय अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस है. इनके माता पिता जाने माने बिज़नेस पर्सनालिटीज है. एरियाना अपनी नानी के बेहद करीबी मानी जाती है. जब वह 10 साल की थी तब इनके माता पिता का तलाक हो गया था.
अपने बचपन से ही इन्होने प्लेस और थिएटर करना शुरू कर दिया था.
इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा फ्लोरिडा से ही प्राप्त की.
छोटी सी उम्र में ही एरियाना कई बिमारियों से भी पीड़ित है जिनमे hypoglycemia, post-traumatic stress disorder, और anxiety जैसी बीमारियां है.
You may also love to Read – अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | एरियाना ग्रांडे |
जनम तिथि | 26 जून, 1993 |
उम्र | 27 Years |
जन्मस्थान | अमेरिका |
पेशा | सिंगर |
इंस्टाग्राम | https://www.instagram.com/arianagrande/ |
पार्टनर | Dalton Gomez |
सिंगिंग और एक्टिंग करियर
एरियाना ने मात्र 15 साल की उम्र में 2008 में अपने करियर की शुरआत की. इन्होने कई टेलीविज़न सीरीज में काम किया. और साथ साथ सिंगिंग में भी हाथ आजमाते रही.
अपनी सिंगिंग के चलते वह एक बड़ी पॉप सिंगर के रूप में सामने आई. सभी मीडिया ने इनकी आवाज़ की काफी तारीफ़ की.
इन्हे अपने करियर में कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया. इन्हे दो Grammy Awards, एक Brit Award, दो Billboard Music Awards, तीन American Music Awards, नो MTV Video Music Awards, और बाईस Guinness World Records जैसे अवार्ड्स मिले.
You may also like to Know – Computer Full Form – What is Computer Full Form?