Sports

अमित मिश्रा (Amit Mishra) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

IPL 2021 के 13वे मैच में मुंबई और दिल्ली की टीम आमने सामने थी. मुंबई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला चुना. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने उनके बड़ा स्कोर बनाने के इरादे पर पानी फेर दिया.

इस मैच में बहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए अमित मिश्रा ने अपने 4 ओवर्स में मात्र 24 रन्स दिए. और अपने इस स्पेल में उन्होंने मुंबई के 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

Rohit Sharma, Ishan Kishan, Hardik Pandya, और Kieron Pollard आज के मैच में इनका शिकार बने.

अमित मिश्रा (Amit Mishra) कौन है?

24 नवंबर, 1982 को जन्मे अमित मिश्रा (Amit Mishra) का जनम फरीदाबाद, हरयाणा में हुआ. दायें हाथ के ये स्पिन बॉलर भारतीय टीम से क्रिकेट खेलते है. इनकी आयु 38 वर्ष है.

इन्होने हरयाणा की टीम से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला.

अमित मिश्रा (Amit Mishra) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामअमित मिश्रा
जन्म तिथि24 नवंबर, 1982
उम्र38 Years
जन्मस्थानहरयाणा
पेशाक्रिकेटर
आईपीएल टीमदिल्ली कैपिटल्स
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/mishiamit/

ये भी पढ़िए – ललित यादव (Lalit Yadav) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्रिकेटिंग करियर

अमित मिश्रा ने 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वन डे इंटरनेशनल मैच खेला.

इन्होने 2008 में भारतीय टीम की और से क्रिकेट खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला. तो वहीँ 2010 में ज़िम्बावे के साथ खेलते हुए इन्होने T-20 अंतराष्ट्रीय मैच में अपना कदम रखा.

हैदराबाद की टीम से खेलते हुए 2013 के आईपीएल में इन्होने हैट्रिक भी ली. और अब वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते है.

अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते इन्हे कई बार मन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

अमित मिश्रा की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button