Entertainment

अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

तेलुगु फिल्मों में काम करने वाले एक्टर अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने इस जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्मा का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे शेयर किया. उनकी आने वाली फिल्म का नाम “एजेंट” है.

उनकी इस नयी फिल्म के पोस्टर को खासा पसंद किया जा रहा है.और उन्हें अपने फैंस से सरहाना भी मिल रही है. माना जा रहा है की इस फिल्म को 24 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.

अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) कौन है?

8 अप्रैल को जन्मे अखिल तेलुगु फिल्म के जाने माने एक्टर है. इनका जनम अमेरिका में हुआ. इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा चैतन्य विद्यालय से ली. और फिर वह ऑस्ट्रेलिया चले गए आगे की पढाई के लिए. अखिल ने ग्रेजुएशन तक की पढाई की हुई है.

अखिल ने ऑस्ट्रेलिया से ही एक्टिंग की शिक्षा भी प्राप्ति की. इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की.

इनके दादा और साली भी फिल्मों में काम करते है. फिल्मों में एक्टिंग के साथ साथ ये क्रिकेट की भी रुचि रखते है. और ये तेलुगु वारियर्स टीम के कप्तान भी है.

You may also like: MI vs RCB Match 1 Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing XI, Pitch Report, Dream11 Team, Injury Update – IPL 2021

अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामअखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni)
जन्म तिथि8 अप्रैल, 1994
उम्र27 Years
जन्मस्थानअमेरिका
पेशाएक्टिंग
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/akkineniakhil/

एक्टिंग करियर

इन्होने अपने करियर की शुरुआत 2014 में मनम नाम की फॅमिली ड्रामा मूवी से की. इसमें इन्होने छोटा सा रोले किया. इनका इस रोले को लोगों में काफी सरहाना मिली. 2015 में ये अखिल नाम की मूवी में लीड रोले में दिखाई दिए. इनके इलावा इन्होने कई और फिल्मों में भी अभिनय किया.

इन्हे अपने अभिनय के लिए दो बार फिल्मफेयर अवार्ड साउथ भी मिला. एक्टिंग के साथ साथ इन्हे क्रिकेट खेलने का भी बेहद शौंक है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलने वाली टीम तेलुगु वारियर्स के ये कप्तान भी है.

अखिल अक्किनेनी की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button