Table of Contents
क्यों है चर्चा में ?
मलयालम टीवी के एक्टर आदित्यम जायन (Adithyan Jayan) का Ambili Devi से तलाक होने जा रहा है ऐसे खबर सामने आ रही है. इसकी वजह उनका अफेयर है ऐसा उनकी बीवी अम्बिलि Devi ने एक इंटरव्यू में बताया था.
तलाक की अर्ज़ी खुद उनकी बीवी Ambili Devi ने डाली है. इन दोनों की शादी 2019 में हुई थी.
आदित्यम जायन (Adithyan Jayan) कौन है?
आदित्यम जायन (Adithyan Jayan) एक जाने माने इंडियन एक्टर है. वह टीवी सीरियल्स में भी काम करते है. उनका जनम कोल्लम में 1982 को हुआ. उनके घर का नाम वेनु गोपाल था.
उन्होंने अब तक 5 शादियाँ की है. अम्बिलि देवी उनमे से आखरी वाली बीवी है. उन्होंने अपनी पढ़ाई कोल्लम से की. इन्होने ग्रेजुएशन तक की पढाई की है. आदित्यम ने अपनी शिक्षा कोल्लम से ही प्राप्त की.
उनका पसंदीदा रंग सफ़ेद है. वह एक हिन्दू ब्राह्मण है. उनकी लम्बाई 5″9′ है.
आदित्यम जायन (Adithyan Jayan) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | आदित्यम जायन |
जनम तिथि | 1982 |
उम्र | 36 Years |
जन्मस्थान | कोल्लम केरला |
पेशा | एक्टर |
पत्नी | अम्बिलि देवी |
ये भी पढ़ें – अम्बिलि देवी (Ambili Devi) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
ऐक्टंग करियर
इन्होने अम्मा , सीथा और पवित्र बन्दरम जैसे टीवी शोज में काम किया. वह काफी प्रसिद्द है अपनी एक्टिंग को लेकर. लोग उनके टीवी सीरियल देखना पसंद करते है.
इन्होने 2005 में अपने करियर की शुरुआत की. इनकी 2019 की नेट वर्थ 75 लाख की है.