अम्बिलि देवी (Ambili Devi) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

मनोरमा में दिए गए इंटरव्यू में अम्बिलि देवी (Ambili Devi) ने बताया की उन्होंने तलाक लेने के लिए अर्ज़ी डाल दी है. उन्होंने ये भी बताया की उनके पति का बहार अफेयर है, जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.

बता दें की अम्बिलि की शादी आदित्यन से 2019 में हुई थी. आदित्यन भी मलयालम फिल्मों के एक्टर है.

अम्बिलि देवी (Ambili Devi) कौन है?

2 सितम्बर, 1985 को जन्मी अम्बिलि देवी (Ambili Devi) का जनम कोल्लम, केरला में हुआ. वह मलयालम फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस है.

इन्होने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन तक की पढाई केरला से ही की. इन्होने भरतनाट्यम में पोस्ट ग्रेजुएशन भी की है. ये डिग्री इन्होने तमिल नाडु के कॉलेज से प्राप्त की.

2009 में इन्होने लेवल से शादी की. इन दोनों का बीटा भी है. लेकिन 2018 में ये दोनों अलग हो गए. 2019 में इनकी शादी आदित्यम से हुई. इन दोनों का भी 1 बीटा है. लेकिन अब खबरे आ रही हैं की इन दोनों का भी तलाक हो रहा है.

वह अपना डांस स्कूल भी चलती है.

अम्बिलि देवी (Ambili Devi) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामअम्बिलि देवी
जनम तिथि2 सितम्बर, 1985
उम्र35 Years
जन्मस्थानकोल्लम, केरला
पेशाएक्ट्रेस
पतिआदित्यन

ये भी पढ़ें – वेरा गेड्रोइट्स (Vera Gedroits) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

ऐक्टंग करियर

अम्बिलि ने अपने करियर की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर दी थी. उन्होंने सबसे पहला काम मलयालम टीवी सीरियल में किया.

टीवी सेरिअल्स में मिली कामयाबी के बाद इन्होने मलयालम फिल्मों में अपने कदम रखे. इन्हे केरला स्टेट टीवी बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

अम्बिलि देवी की तस्वीरें

Exit mobile version