Entertainment

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

द कपिल शर्मा शो में काम करने वाली सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कल बड़ा खुलासा किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. सुगंधा ने इस पोस्ट में बताया की उन्होंने डॉ. संकेत भोसले को अपना जीवन साथी चुन लिया है.

साथ ही एक इंटरव्यू में सुगंधा ने बताया की वह 26 अप्रैल को शादी कर रहे हैं. और जो तसवीरें इन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे शेयर की वह इनके प्रे वेडिंग शूट की हैं.

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) कौन है?

23 मई, 1984 को जन्मी सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) का जनम जालंधर, पंजाब में हुआ. वह भारतीय सिंगर, होस्ट और कॉमेडियन हैं. सुगंधा ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से डॉक्ट्रेट तक की पढाई की है. उन्होंने म्यूजिक में मास्टर्स और डॉक्ट्रेट की है.

इन्हे बचपन से ही म्यूजिक का शौंक था. उनके दादा ने ही इन्हे संगीत में ट्रेनिंग दी.

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामसुगंधा मिश्रा
जनम तिथि23 मई, 1984
उम्र36 Years
जन्मस्थानपंजाब
पेशाएक्ट्रेस, सिंगर और होस्ट
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/sugandhamishra23/
पार्टनरसंकेत भोसले

ये भी पढ़ें – नोरा फतेही (Nora Fatehi) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

करियर

सुगंधा ने अपने करियर की शुरुआत BIG FM में रेडियो जॉकी के रूप में काम करने से की. इसके बाद इन्होने सिंगिंग में अपने हाथ आज़माये. और कई भजन, गाने गाये.

फिर इन्होने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा. और द कपिल शर्मा शो के साथ साथ कई और शोज में भी अलग अलग किरदार निभाए.

इसके इलावा इन्होने कई फिल्मों में भी अभिनय किया.

सुगंधा मिश्रा की तस्वीरें

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button