Sports

IPL 2021 SRH vs KKR Match 3 Net Session

IPL 2021 SRH vs KKR Match 3

SRH vs KKR Match 3IPL 2021 सीजन 14 का आज तीसरा मैच M. A. Chidambaram Stadium, Chennai में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. आज का मैच Sunrisers Hyderabad और Kolkata Knight Riders के बीच है. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार अप्प पर होगा. दोनों टीमें इस सीजन का आगाज़ जीत से करने में उत्सुक है.

srh vs kkr

SRH vs KKR Match 3 Net Session

Sunrisers Hyderabad की टीम जोश से भरी हुई है. पिछले सीजन में ये प्ले ओफ्फ्स में जगह बनाने में कामयाब हुई थी. लेकिन प्ले ऑफ में हार कर टूर्नामेंट से बहार हो गए थे. इस साल इस टीम में अलग जोश नज़र आ रहा है. सभी प्लेयर्स फॉर्म में है. इस टीम में हर डिपार्टमेंट में स्टार प्लेयर्स है. फिर चाहे वो बोलिंग हो या बैटिंग.

ये भी पढ़ें – SRH vs KKR Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing XI Updates, Pitch Report & Injury Updates For Match 3 – Apr 11th 2021

आज के मैच से पहले हैदराबाद के प्लेयर्स नेट पे पसीना भाते हुए नज़र आये. इनके नेट प्रैक्टिस का वीडियो टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया. इस वीडियो में उनकी तेज़ गेंदबाज़ी में धार और बल्लेबाज़ी में दम नज़र आ रहा है.

तो वहीँ दूसरी और Kolkata Knight Riders की टीम भी कुछ कम नहीं है. हलाकि ये टीम पिछले साल कुछ ख़ास नहीं कर पायी थी. लेकिन इस साल Eion Morgan की कप्तानी में इस टीम को नयी ऊर्जा के साथ उतरना होगा. मैच से पहले कोलकाता का भी नेट प्रैक्टिस का वीडियो सामने आया है. जिसमे कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है. ये वीडियो उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया.

Adrianna Tori

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button