[Watch] IPL 2021 MI Vs RCB Match 1 Highlights
Table of Contents
[Watch] IPL 2021 MI Vs RCB Match 1 Highlights
IPL 2021 MI Vs RCB Match 1 Highlights: मुंबई इंडियन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ी ही आसानी से इस रोमांचक मैच को जीत लिया है. टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. ये मैच चेन्नई में खेला गया था.
MI ने 20 ओवर्स में 159 रन्स का लक्ष्य दिया
मुंबई इंडियंस ने पहली पारी खेलते हुए 20 ओवर्स में 159 बनाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से क्रिस लिनन ने 35 गेंदों में सबसे अधिक 49 रन बनाए. क्रिस लिनन आज शुरुवात से काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. वही सूर्य कुमार यादव ने 23 गेंदे खेलते हुए 31 रन बनाए. उसके अलावा ईशान किशन ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए.
ये भी पढ़ें – IPL 2021 MI vs RCB Match 1 – Harshal Patel 5 Wickets Haul
Harshal Patel ने चटकाए 5 विकेट्स
वही दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बनगालोरे के गेंदबाज़ो ने बड़ी बेहतरीन गेंदबाज़ी की. हर्षल पटेल ने 4 ओवर्स में महज़ 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनकी इकॉनमी 6.75 का रहा.
RCB की शानदार जीत
Could not have asked for a more gripping way to start #IPL2021. 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 9, 2021
We move. 💪🏻#PlayBold #WeAreChallengers #MIvRCB #DareToDream pic.twitter.com/m8kwJ6i1Ru
दूसरी पारी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर्स में 160 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदों में 39 रन बनाए. विराट कोहली ने 29 गेंदों में 33 रन बनाए. वही ऐ बी देविल्लेर्स ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए . रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 का पहला मैच २ विकेट से पाने नाम कर लिया.
वही मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर्स में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मरको जनसेन ने 4 ओवर्स में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए.