Sports

[Watch] IPL 2021 CSK vs DC Match 2 Highlights

[Watch] IPL 2021 CSK vs DC Match 2 Highlights

CSK vs DC Match 2 Toss

आईपीएल 2021 का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े मैदान, मुंबई में खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. ऋषभ पंत जो दिल्ली के कप्तान है वो इस मैच में चेस करना चाहते थे.

Chennai Super Kings Batting

पहले बल्लेबाज़ी करने ए चेन्नई की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. शुरुआत में ही 7 रन के निजी स्कोर पे चेन्नई की 2 खिलाडी पावल्लीओं लौट गए थे. फिर बल्लेबाज़ी करने आये सुरेश रैना ने अच्छी पारी खेली और 36 गेंदों में 54 रन बनाये. सैम कुर्रान ने जडेजा के साथ मिलकर बल्लेबाज़ी में अपने हाथ आज़माये. बाकि और कोई बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 20 ओवर्स में 188 रन्स का लक्ष्य दिया. वानखेड़े के मैदान में ये स्कोर चेस करना कोई बड़ी बात नहीं थी. इस मैदान पे बौंडरीएस छोटी है और पिच बल्लेबाज़ी के लिए मददगार होती है.

Suresh Raina 54 off 36

Delhi Capitals Off To a Flying Start

लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन शुरुआत की. दिल्ली कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और पृथ्वी शॉ कुछ अलग करने के इरादे से मैदान पे उतरे थे. दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले में 65 रन्स ठोक दिए.

दिल्ली कैपिटल्स की और से आवेश खान और क्रिस वॉक्स ने 2-2 विकेट चटकाए. तो वहीँ टॉम किर्रान और आश्विन ने 1-1 विकेट लये.

Prithvi Shaw and Shikhar Dhawan Partnership

इसके बाद दोनों ने अत्तिशी बल्लेबाज़ी करते हुए अपने अपने अध्शतक पुरे किये. दोनों ने मिलकर दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी. पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी में 38 गेंदों में 72 रन्स की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. उन्होंने अपनी ये पारी 189.47 के स्ट्राइक रेट से खेली.

IPL 2021 CSK vs DC Match 2 Highlights

दूसरे शोर पे शिखर धवन ने भी 54 गेंदों में 85 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उन्होंने अपनी ये पारी 157.41 के स्ट्राइक रेट से खेली.

चेन्नई की और से कोई ऐसा गेंदबाज़ नहीं था जो इन दोनों को रोक सके. सभी गेंदबाज़ों ने खूब रन दिए. चेन्नई की और से ब्रावो ने 1 और शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए. बड़ी आसानी से दिल्ली कैपिटल्स ने ये मैच अपने नाम कर लिया.

Man of The Match

शिखर धवन की भेतरीन पारी के लिए उन्हें मन ऑफ़ थे मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया.

Hope you love this IPL 2021 CSK vs DC Match 2 Highlights.

Admin

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button