उत्कर्ष सिंह (Utkarsh Singh) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

इस साल की आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उत्कर्ष सिंह (Utkarsh Singh) को अपनी टीम में जोड़ा. हालही में टीम को दिए इंटरव्यू बहुत सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें इन्होने बताया की जब वे रांची में प्रैक्टिस किया करते थे. तो कई बार MS Dhoni भी इनके साथ प्रैक्टिस करने आते थे.

तब इन्हे Dhoni ने ये सलाह दी की तुम बॉल को हर बार टर्न करवाने पे ध्यान दो. और इन्होने ये भी बताया की जब वह बैटिंग करते है तो वो अपने आप को बैसमेंट के रूप में देखते है. और जब बोलिंग करते है तो बॉलर में.

बता दें की उत्कर्ष एक आल राउंडर है.

उत्कर्ष सिंह (Utkarsh Singh) कौन है?

7 मई, 1998 को जन्मे उत्कर्ष सिंह का जनम झारखण्ड में हुआ. इनकी उम्र 22 साल है. वह एक भारतीय क्रिकेटर है. ये झारखण्ड की टीम से क्रिकेट खेलते है. उत्कर्ष एक आल राउंडर के रूप में क्रिकेट खेलते है.

वह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के गेंदबाज़ है. IPL 2021 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने इन्हे अपने साथ जोड़ा.

उत्कर्ष सिंह (Utkarsh Singh) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामउत्कर्ष राजीव सिंह
जन्म तिथि7 मई, 1998
उम्र22 Years
जन्मस्थानझारखण्ड
पेशाक्रिकेटर
प्लेइंग रोलआल राउंडर
आईपीएल टीमPunjab Kings

ये भी पढ़ें – चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्रिकेटिंग करियर

उत्कर्ष ने 9 नवंबर, 2017 में रणजी ट्रॉफी में झारखण्ड की टीम से अपना पहला मैच खेला. और 11 फेब्रुअरी, 2018 को इन्होने विजय हज़ारे ट्रॉफी में डेब्यू किया. अगले ही साल में इन्होने अपनी रणजी ट्रॉफी की पहेली केन्टुअरी बनाई. 2019 में इन्होने अपना T-20 में Syed Mushtaq Ali Trophy खेलके डेब्यू किया.

IPL 2021 में ये पंजाब किंग्स की टीम से खेलते है. इसी साल इन्हे पंजाब ने अपने साथ जोड़ा.

उत्कर्ष सिंह की तस्वीरें

Exit mobile version