Lifestyle

Top 10 Most Pretty Hairstyles For Girls

क्या आप भी रोज़ रोज़ एक जैसा हेयर स्टाइल बनाकर बोर हो चुकी है? और आप अपने बालों के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहती है जिससे आप सुन्दर और आकर्षित दिखें. तो आज आपका लकी दिन है क्यूंकि हम आपके सामने कुछ ऐसे Pretty Hairstyles For Girls की लिस्ट लेके आए है जो आपके पार्लर के हज़ारों रुपये बचा सकते है. इतना ही नहीं ये सभी हेयर स्टाइल इतने आसान है की आप अपने आप बिना किसी की मदद लिए बना सकती है. आपको सिर्फ इतना करना है की जो जो स्टेप्स आपको बताए गए है उन्हें देख कर अपने बालों को नया लुक दे सकती है.

विशवास करिए नीचे दिए गए हेयर स्टाइल्स आपका पैसा, समय और ताकत तीनों बचाएंगे.

List of Pretty Hairstyles For Girls

1. Rope Braid Ponytail

जैसे की हम सब जानते है की भारत में अब गर्मिओं का सीजन शुरू हो रहा है तो ये हेयरस्टाइल करने से इस सीजन में आपको गर्मी से रहत मिलेगी और इससे बनाने के लिए आपको ज्यादा मशकत भी नहीं करनी पड़ेगी. ये हैरस्टीले बनाने में तो आसान है ही साथ में ये स्टाइलिश भी है.

Ponytail

2. Curls

अगर आपको कहीं बाहर जाना है और आपके पास हेयरस्टाइल बनाने का समय नहीं है. तो अपने बालों को कर्ल करना बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और कैसुअल वियर के साथ ये ट्रेंडी भी लगेंगे. आपको बस इतना करना है की अपने हीटिंग रोलर को अपने गीले बालों पर मोड़ कर बांध ले. और इसके बाद सावधानी से उन्हें निकल ले.

Curls

3. Messy Bun

जिस दिन आपको अपने बाल अच्छे नहीं दिख रहे होते या आपके बाल धोने वाले हो रहे है. और अचानक से आपको कहीं बहार जाना पद जाए तो ये मेस्सी बन उस समय के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

Messy Bun

4. Braids

ये हेयरस्टाइल गर्मिओं के लिए सबसे ज्यादा अच्छा है क्यूंकि ये बालों को मुँह पे आने से दूर रखता है. और आपके बालों को संभल के रखता है. ये हेयरस्टाइल बनाने के लिए आप अपने बालों में कंगी मार के साइड के बालों से गूंधना शुरू करें और आखिर तक जाएं. अंत में अपने बालों में रबर बैंड लगा कर उन्हें बाँध ले.

braids

5. Low Roll Bun

इस स्टाइल को अपने बालों में बनाना सबसे आसान है. ये इतना आसान है की बस अपने बालों को मोड़ें और पिन लगा ले, बस हो गया. जी हाँ ये स्टाइलिश भी है और इसे करने में आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.

low roll bun

6. Stacked

अगर आप भी स्कूल या कॉलेज जनि वाली लड़की हैं. और आप अपनी लुक्स और हेयरस्टाइल को लेकर सचेत हैं. तो ये हेयर स्टाइल आपके लिए एक परफेक्ट चोइस है. इस स्टाइल में आप फैशनेबुल के साथ साथ क्यूट भी लगेंगी. और आपके साथ की लड़किआं जरूर आपसे ये स्टाइल सीखना चाहेंगी.

stacked

7. Wrap

ये एक ट्रेंडी स्टाइल है जोकि आप अपने कॉलेज की पार्टी या दोस्तों के साथ घूमने के समय बना कर जा सकती है. हमारा दवा है की इस स्टाइल को अपने बालों पर बनाने के बाद आप किसी मॉडल या एक्ट्रेस से काम नहीं लगेंगी.

wrap

8. Space Bun

ये स्टाइल बन हैर्टाइल का विकसित रूप है. इसमें एक बन के बजाए आपके सर के दोनों तरफ एक-एक बन होता है. ये मेक्सिकन और अमेरिकन स्टाइल का हेयरस्टाइल है और आज कल ये बहुत ट्रेंड में भी है. इसमें आपको करना ये है की आपको अपने बालों को दो हिस्सों में बाँट लेना है. और उन्हें दोनों साइड से गूंधना है. इसके बाद उन्हें अंदर की तरफ मोड़ कर पिन से सेट कर लेना है. इस प्रकार आपके सर के दोनों साइड एक-एक बन हो जाएगा.

space bun

9. Twisted Braid Bun Pretty Hairstyles For Girls

ये हेयर स्टाइल दो स्टैलोन का मिश्रण है जिसमे आप अपने बालों को पहले एक एक कर गूंधती है. और फिर उन्हें नीचे से अंदर की और मोड़ देती है. ये भी एक सिंपल और स्टाइलिश हेयर स्टाइल है. जिससे आपको अपने बालों पर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.

10. Party Messy Bun

अगर आप भी पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती है तो ये सटाइल आप अपने बालों में जरूर करें. पार्टी में जाने के लिए अब आपको पार्लर से अपने बालों को स्टाइल करने की जरूरत नहीं है. क्यूंकि ये स्टाइल आपको घर पर ही पार्लर जैसी लुक देगा और आपका समय और पैसा दोनों बच जाएंगे.

Party Messy Bun

Image Source: Pinterest

आप हमें जरूर बताएं की आपको हमारी ये Pretty Hairstyles For Girls की लिस्ट कैसी लगी.

Admin

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button