IPL 2021 Match 6 SRH vs RCB Full Match Highlights
IPL 2021 SRH vs RCB Full Match Highlights
SRH vs RCB Full Match Highlights – IPL सीजन 14 का 6th मैच RCB और SRH के बीच खेला गया था. ये मैच 14 अप्रैल 2021 को चेन्नई के स्टैडियम में खेला गया था. Sunrisers Hyderabad ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला लिया. इस मैच ने बहुत करवट ली.
Royal Challengers Bangalore Batting
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर्स में 149 बनाए. Glen Maxwell ने 41 गेंदों में बहुत ही महत्वपूर्ण 59 रन बनाए. Glen Maxwell 3 लाजवाब छक्के और 5 कड़क चौके लगाए. Virat kohli ने 29 गेंदों में 33 रन बनाए जिसमे 4 चौके शामिल थे. क्युकी चेन्नई पिच गेंदबाज़ो को मदद देती है इसलिए यहाँ खूब विकेट गिरे. Glen Maxwell और कप्तान Virat Kohli ने एक सम्मान जनक लक्ष्य तक पहुंचाया.
दूसरी तरफ Sunrisers Hyderabad ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की थी. Jason Holder ने 4 ओवर्स में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. Rashid khan ने 4 ओवर्स में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. Rashid khan ने AB de villiers को चलता किया था. Bhuvneshwar kumar ने 4 ओवर्स में 30 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
Sunrisers Hyderabad Batting
लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad की टीम 20 ओवर्स में महज 143 रन ही बना पाई. कप्तान David Warner ने कप्तानी पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत ना दिला पाए. David Warner ने 37 गेंदों में 54 रन बनाए जिसमे 7 चौके और 1 गगन चुम्बी छक्का भी शामिल था. Manish Pandey ने 39 गेंदों में 38 रन बनाए. कप्तान David Warner के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गयी.
Royal Challengers Bangalore के बोलर्स ने इस मैच को जिताया है. Shahbaz Ahmed ने 2 ओवर्स में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए. Harshal Patel ने 4 ओवर्स में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. Mohammed Siraj ने भी बेहेतरीन गेंदबाज़ी की उन्होंने 4 ओवर्स में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए जिसमे 1 मेडेन ओवर भी शामिल था.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस थ्रिलर मुक़ाबले को 6 रन से जीत लिया है. RCB ने 2 मैच खेले है अभी तक और दोनों जीते है. आज की इस जीत से RCB के फैंस बहुत खुश है.
Not going to lie, they had us in the first half. 😉
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 14, 2021
But we know a thing or two about a comeback and a half. 👊🏻
2️⃣ in 2️⃣! 🤩#WeAreChallengers #IPL2021 #SRHvRCB #DareToDream pic.twitter.com/Jqzg6jtRhn
Man of The Match
Glenn Maxwell को उनकी शानदार पारी के लिए मन ऑफ़ थे मैच का अवार्ड मिला.