[WATCH] SRH vs KKR Highlights – IPL 2021 Match 3
SRH vs KKR Highlights – IPL 2021 Match 3
SRH vs KKR Match Details
IPL 2021 का तीसरा मैच आज Sunrisers Hyderabad और Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया. ये मैच MA Chidambaram Stadium, Chennai में हुआ. इस मैच का सीधा प्रसारण Disney + Hotstar अप्प और Star Sports नेटवर्क पर दिखाया गया.
SRH Won Toss and Elected To Field
टॉस जीतकर SRH ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला चुना. बोलर्स के लिए मददगार पिच पे जब KKR के बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करने उतरे तो उन्होंने रनों की झड़ी लगा दी.
SRH vs KKR Full Match Highlights
KKR Batting
KKR ने शुरुआत से ही रनों की गति बनाई रखी और पॉवरप्ले में 50 रन ठोक दिए. Nitish Rana और Rahul Tripathi 93 रनों की सजेधरी की. और दोनों ने अपने अपने अध्शतक पुरे किये. Nitish Rana ने 56 गेंदों में 80 रन बनाये तो वहीँ Rahul Tripathi 29 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली.
Watch Now – IPL 2021 SRH vs KKR Match 3 – Nitish Rana 80 off 56
इन दोनों के आउट होते ही ककर की पारी लड़खड़ा गयी. और विकेटों की झड़ी लग गयी. फिर अंत में Dinesh Karthik की 9 गेंदों में 22 रनों की छोटी पारी खेली. इस सब के चलते ककर ने सरह के सामने 188 रन का लक्ष्य दिया.
Hyedrabad की और से Rashid Khan और Nabi ने 2-2 विकेट चटकाए.
SRH Batting
दूसरी और बल्लेबाज़ी करने उत्तरी Sunrisers Hyderabad की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआत में ही हैदराबाद के दोनों ओपनर्स पावल्लीओं पहुंच गए थे. इसके बाद Jonny Bairstow और Manish Pandey ने पारी को संभाला और अच्छी साझेदारी निभाई. दोनों ने अपने अपने अध्शतक पुरे किये.
.@jbairstow21 – Off to a good start in #IPL2021 👏👏#SRHvKKR #OrangeOrNothing #OrangeArmy pic.twitter.com/zX14ce4JY7
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 11, 2021
Jonny Bairstow ने 55 रन्स तो वहीँ Manish Pandey ने 61 रन्स की जबरजस्त पारी खेली. लेकिन Bairstow के आउट होते ही ये मैच Hyderabad के हाथों से फिसल गया. इन दोनों की ये पार टीम के कोई काम न आयी. और KKR ने ये मैच 10 रनो से अपने नाम कर लिया.
OFF THE MARK WITH A WIN 💪
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2021
IPL win number 1⃣0⃣0⃣ for our Knights in shining armour 💜#KKRHaiTaiyaar #SRHvKKR #IPL2021 pic.twitter.com/0gSytblVPw
KKR की और से Prasidh Krishna ने 2 विकेट चटकाए.