शिवा थापा (Shiva Thapa) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

भारतीय बॉक्सर शिवा थापा (Shiva Thapa) आज कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 बिर्मिंघम में अपना आगाज़ करने जा रहे है. वह अपना ये मैच पाकिस्तान के सुलेमान बलोच के साथ खेलेंगे.

आप इस मैच का लुत्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट पर ले सकते हैं. इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 5 बजे से दिखाया जायेगा. आप घर बैठे सोनी चैनल या सोनी लिव ऐप पर इसका मजा उठा सकते है.

हम ये आशा करते है की शिवा थापा अपना कॉमन वेल्थ गेम्स २०२२ का आगाज़ जीत के साथ करें. और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाये.

ये भी देखिए – Hockey New Zealand vs India Full Match Highlights

शिवा थापा (Shiva Thapa) कौन है?

8 दिसंबर 1993 को जन्मे भारतीय बॉक्सर शिवा थापा (Shiva Thapa) का जनम गुवाहाटी, असम में हुआ. ये अपने भाई बहनों में सबसे छोटे है. बता दे की इनके बड़े भाई गोबिंद थापा भी स्टेट लेवल मैडल विनर बॉक्सर हैं.

वह रोजाना सुबह ३ बजे उठ के अपनी बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेते थे. ताकि इनकी पढ़ाई और बॉक्सिंग में नियंत्रण बना रहे. बॉक्सिंग जगत के मशहूर बॉक्सर माइक टाइसन से इन्हे बॉक्सिंग खेलने की प्रेरणा मिलती है.

१५ साल की उम्र में २००८ में इन्होने बॉक्सिंग खेलने की शुरुआत की और तबसे इन्होने अपने करियर में पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

ये भी देखिए – Hockey Argentina vs Spain Full Match Highlights

शिवा थापा (Shiva Thapa) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामशिवा थापा
जनम तिथि8 दिसंबर 1993
उम्र28 वर्ष
जन्मस्थानगुवाहाटी, असम, इंडिया
पेशाबॉक्सर
ट्विटरhttps://twitter.com/shivathapa
वेट54 Kg.

बॉक्सिंग करियर

शिवा ने २००८ में बॉक्सिंग खेलने की शुरुआत की. इसी साल उन्होंने रूस में हो रहे Children Asia International Sports Games में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने ब्रोंज मैडल जीता. इस जीत के बाद उन्होंने Haider Aliyev Cup में गोल्ड मैडल भी जीता.

इन सफलताओं के बाद उन्हें 52-kg वर्ग में भारत की और से २००९ में Junior World Boxing Championships में खेलने का मौका मिला. इन सब के इलावा थापा ने अपने करियर में कई और मैडल भी जीते.

Asian Olympic Qualifiers में स्वर्ण पदक जीत कर इन्होने 2012 लंदन ओलंपिक्स में अपनी जगा पक्की की. हालाँकि ओलंपिक्स के पहले ही राउंड में इन्हे हार का सामना करना पड़ा.

इसके बाद इन्होने कई और प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया और कई मैडल भी जीते. उन्हें इनके शानदार प्रदर्शन के लिए सरकार द्वारा कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया.

हम आशा करते है की इस बार वह कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक लेकर आएं.

शिवा थापा की तस्वीरें

Exit mobile version