DC vs PBKS Match 11 – Shikhar Dhawan 92 of 49

DC vs PBKS Match 11 – Shikhar Dhawan 92 of 49

DC vs PBKS Match 11 Details

आज Delhi Capitals और Punjab Kings के बीच IPL 2021 का 11 मैच खेला गया. ये मैच मुंबई के Wankhede Stadium में खेला गया. ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू हुआ. दिल्ली और पंजाब दोनों अपना अपना पिछले मैच हार कर आये थे. और दोनों ही टीमों की नज़रिए इस मैच को जीतने पे थी.

Punjab Kings Batting

टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. और पंजाब किंग्स ने बोर्ड पर 195 रन्स का लक्ष्य रखा. पंजाब की और से राहुल और मयान दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी करी. इसके साथ ही दोनों ने अपने अपने अध्शतक भी पुरे किये.

Delhi Capitals Batting

बड़े स्कोर का पीछा करने उत्तरी दिल्ली की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. शिखर और पृथ्वी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ी से रन बटोरे. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन्स जोड़े.

You May Also Like – DC vs PBKS Match 11 – KL Rahul 61 of 51

Shikhar Dhawan 92 of 49

शिखर धवन इस सीजन बहुत अछि फॉर्म में है. और इसका नज़ारा इस मैच में देखने को मिला. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 92 रन्स की पारी खेली. शिखर ने ये पारी केवल 49 गेंदों में खेली. उनकी इस पारी में 13 चौके और 2 आसमानी छक्के भी शामिल थे. उन्होंने ये पारी 187.76 की स्ट्राइक रेट से खेली.

शिखर धवन की इस पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ये मैच जीतने में कामयाब हो सकी.

Exit mobile version