संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

भारतीय कॉमेडियन संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे अपनी शादी की खबर दी. उन्होंने फोटो शेयर करके ये बताया की वह सुगंधा शर्मा के साथ शादी कर रहे है.

सुगंधा ने दिए एक इंटरव्यू में बताया की वह 26 अप्रैल शादी कर रहे है. और ये भी मन जा रहा है की जो तस्वीर इन्होने शेयर की है वह इनके प्रे वेडिंग शूट की हैं.

संकेत के तस्वीर डालते ही इनके चाहने वालों ने इन्हे शादी की शुभकामनाएं दी.

संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) कौन है?

9 मई, 1988 को जन्मे संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) का जनम मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ. वह पेशे से एक डॉक्टर, एक्टर, कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट है.

ये संजय दत्त और सलमान खान की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते है. और कई भारतीय टीवी शोज में काम करते है.

हालही में इन्होने ये खबर दी है की वह सुगंधा मिश्रा से शादी कर रहे है.

संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामडॉ. संकेत भोसले
जनम तिथि9 मई, 1988
उम्र32 Years
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र
पेशाडॉक्टर, कॉमेडियन
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/drrrsanket/
पार्टनरसुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra)

ये भी पढ़ें – सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

करियर

2019 में इन्होने अपने करियर की शुरुआत MTV चैनल पर बाबा की चौकी नाम के शो से की. ये ख़ास तौर पे फिल्म जगत के मशहूर एक्टर संजय दत्त और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मिमिक्री के लिए जाने जाते है.

इन दोनों के इलावा ये कई और एक्टर्स की आवाज़ की मिमिक्री कर सकते है. इनकी इस ऐडा के लिए इन्होने कई टीवी शोज में भी काम किया.

2013 में इन्होने BIG FM 92.7 के साथ भी काम किया.

संकेत भोसले की तस्वीरें

Exit mobile version