[WATCH] RR vs PBKS Highlights – IPL 2021 Match 4 – April 12
Match Details
RR vs PBKS Highlights – IPL 2021 Match 4 – IPL 2021 का 4 मैच आज राज और पूण के बीच खेला आया. ये मैच Wankhede Stadium, Mumbai में खेला गया. इस मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network और Hotstar पे दिखाया गया. Punjab Kings और Rajasthan Royals का पिछला सीजन अच्छा नहीं गया था. दोनों टीमें इस मैच को जीत कर इस सीजन की शुरआत जीत से करना चाहती थी.
RR vs PBKS Full Match Highlights
Toss
टॉस जीत कर Rajasthan Royals की टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. राजस्थान की टीम पंजाब को शुरुआती झटका देने में कामयाब तो हुई. लेकिन बोलिंग करने का फैसला जल्द ही गलत साबित हुआ.
Punjab Kings Batting
बल्लेबाज़ी करने उत्तरी Punjab Kings की टीम ने Mayank Agarwal की विकेट जल्दी ही गवा दी. फिर KL Rahul और Chris Gayle ने पारी को संभाला और अध्शतकिये साझेदारी भी की. Gayle के आउट होने के बाद Deepak Hooda आये. उन्हें आज Pooran की जगह भेजा गया. और उन्होंने ये फैसला सही साबित किया.
पंजाब की और से KL Rahul ने 91, Hooda ने 64 और Gayle ने 40 रनों की पारी खेली. जिसके चलते पंजाब ने राजस्थान के सामने 222 रन्स का लक्ष्य रखा.
2⃣2⃣1⃣/6⃣ on the board 🤯💪
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
That was some striking from our batters 🤩#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #RRvPBKS
Watch Now – RR vs PBKS IPL 2021 Match 4 – KL Rahul 91 off 50
Rajasthan Royals Bowling
राजस्थान की और से अपना पहला मैच खेल रहे Chetan Sakariya ने 3 विकेट लिए. Chris Morris ने 2 और Riyan Parag ने 1 विकेट लिया.
Rajasthan Royals Batting
तो वहीँ दूसरी और बल्लेबाज़ी करने उत्तरी राजा की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले 3 ओवरों में ही 2 विकेट गिर गए. Sanju Samson को छोड़ दें तो दूसरे किसी बल्लेबाज़ ने प्रभावित नहीं किया. वो एक शोर पे टिक्के रहे और दूसरे शोर पे विकेट गिरते रहे. उन्होंने ने अपना पहला मैच कप्तानी के रूप में खेलते हुए शतक लगाया.
Sanju Samson pe kitna bharosa? 💗#HallaBol | #RRvPBKS | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/xSiuRWc86j
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2021
Sanju Samson ने अपनी इस पारी में 119 रन्स 63 गेंदों में बनाये. उनकी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने अपनी ये पारी 188.89 के स्ट्राइक रेट से खेली.
Punjab Kings Bowling
पंजाब की और से Mohammed Shami ने 2 और Arshdeep Singh ने 3 विकेट लिए. और Jhye Richardson और Riley Meredith ने 1-1 विकेट लिया.
How did you celebrate that wicket, #SaddeFans? 😆#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #RRvPBKS https://t.co/jN1O2OMuXR
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
Match Result
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे. और Arshdeep Singh बोलिंग पे थे. अपने ओवर की आखिरी गेंद पे Sanju Samson का विकेट लेके 4 रन्स से ये मैच Punjab Kings ने अपने नाम कर लिया.
This one went down to the wire! Sanju goes for the big shot over cover, but doesn't get all of it. Taken. @PunjabKingsIPL win by 4 runs.#VIVOIPL #RRvPBKS pic.twitter.com/HklxqlAGY2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2021
Man of The Match
Sanju Samson को उनकी शतकीय पारी के लिए Man of the Match चुना गया.