पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

ये खबर आ रही है की पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को मुंबई पुलिस ने एक नाबालिक लड़की से रेप के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. अभी वह पुलिस की हिरासत में है.

नाबालिक लड़की के पिता ने पर्ल वी पुरी के खिलाब एफ आई आर (FIR) दर्ज़ करवाई थी.

हालांकि Ekta Kapoor उनके साथ खड़ी है. उनका मानना है की पर्ल वी पुरी ने ऐसा कुछ नहीं किया है.

पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) कौन है?

10 जुलाई, 1989 को जन्मे पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) का जनम छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश में हुआ. वह भारतीय टेलीविज़न के जाने माने एक्टर और मॉडल हैं.

कुछ सालों बाद ये अपने पुरे परिवार के साथ आगरा, उत्तर प्रदेश चले गए. अपनी स्कूली शिक्षा इन्होने वहीँ के Raghendra Swarup Public School से की.

वह 9 सालों से एक लड़की के साथ रिलेशन में थे. वो लड़की Shah Rukh Khan की बहुत बड़ी फैन थी. यही वजह थी की पर्ल को एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहन मिला.

ये भी पढ़ें – [WATCH] The Family Man Season 2 All Episodes Online Free

पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामपर्ल वी पुरी
जनम तिथि10 जुलाई, 1989
उम्र31 Years
जन्मस्थानछिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश
पेशाएक्टर, मॉडल
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/pearlvpuri/

ये भी पढ़ें – [WATCH] Radhe Full Movie Online Free

एक्टिंग करियर

Pearl एक जाने माने एक्टर है. उन्होंने कई टी वि शोज में काम किया है. उन्होंने अपने कर्रिएर की शुरुवात 2013 में Dil Ki Nazar Se Khoobsurat नाटक से की थी. उसके बाद 2015 में उन्होंने Phir Bhi Na Maane…Badtameez Dil नाम के टी वि सीरियल में अपना किरदार  निभाया था.

इनका सबसे बड़ा हिट टी वि सीरियल Naagin 3 था. लोगो ने उन्हें इस नाटक में खूब पसंद किया था. 2019 – 2020 में इन्होने Bepanah Pyaar टी वि शो में काम किया था.

2021 में अब वह Naagin 6 टी वि शो में किरदार अदा कर रहे है.

पर्ल वी पुरी की तस्वीरें

Exit mobile version