OTT Full Form in Hindi – OTT क्या है?
OTT Full Form in Hindi – दोस्तों अगर आप भी नयी फिल्में या फिर वेब सीरीज देखने के दीवाने हैं. ये सब चीज़ें आप अपने मोबाइल फ़ोन, टेबलेट या कंप्यूटर में एप्लीकेशन द्वारा देखते हैं. और ये जानना चाहते हैं की इन ऍप्लिकेशन्स को क्या कहते हैं. तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं. आज हम आपको OTT के बारे में जानकारी देंगे.
OTT को Over The Top कहा जाता हैं जिसका मतलब ये हैं की आप कोई भी फिल्म या वेब सीरीज या कोई भी वीडियो किसी एप्लीकेशन द्वारा इंटरनेट पर देखते हैं. उससे OTT प्लेटफार्म कहा जाता हैं. इस प्लेटफार्म द्वारा देकने वाले व्यूअर को सीधे इंटरनेट द्वारा सर्विस दी जाती है.
आज कोरोना के समय में जब सिनेमा हाल पूरी तरह से बंद हैं और सभी अपने घरों में रहकर अपनी फॅमिली के साथ नयी मूवीज का आनंद लेना चाहते हैं. तो वह इस सब का मज़ा इन्ही OTT Apps द्वारा ले सकते हैं. आज के समय में देखा जाये तो सभी बड़ी फिल्में और वेब सीरीज इन्ही Apps पर लांच हो रही हैं.
अब आप ये तो जान ही गए हैं की OTT की फुल फॉर्म क्या होती हैं. आगे पोस्ट में हम आपको बताएंगे की ये काम कैसे करते हैं, इनपे आप कैसे मूवीज देख सकते हैं, इसके क्या फायदे और नुक्सान हैं और इन सब के इलावा भी बहुत कुछ.
OTT कैसे काम करता है?
आज के समय में बहुत से OTT Apps मार्किट में हैं जिनके के बारे में आप भी भली बनती जानते होंगे. इस Apps में से सब प्रसिद्ध Amazon Prime Video, Netflix, Disney + Hotstar, और Zee5 जैसी Apps हैं.
जैसा की हम सब जानते हैं की कोरोना के चलते नयी फिल्म्स सिनेमा हॉल में रिलीज़ नहीं हो रही हैं. और अगर हो भी रही हैं तो उनपर काफी पाबंदियां लगी हैं. जिससे फिल्म निर्देशक और प्रोडूसर का काफी नुक्सान हो रहा है. इसलिए अब वह इन OTT Apps को अपनी फिल्में की राइट्स बेच देते हैं और ये ऍप्लिकेशन्स अपने प्लेटफार्म पर इन्हे अपलोड करती हैं. जिनके द्वारा आप इन मूवीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
इन ऍप्लिकेशन्स पर मूवीज और वेब सीरीज देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. जोकि 300 से 700 रुपये प्रति महीना होता है. जिसमे आप जितना मर्ज़ी चाहिए उठी फिल्में देख सकते हैं.
Read This Also – CDPO Full Form
OTT के प्रकार
मुख्या तौर पर OTT के तीन प्रकार होते हैं, जिनके बारे में हमने आपको नीचे समझाया है:
OTT Television
ये सबसे प्रसिद्ध प्रकार है. इसी के माधयम से हम अपने घर पर बैठे मोबाइल फ़ोन, टेबलेट, स्मार्ट टीवी, और कंप्यूटर पर इंटरनेट के द्वारा नयी फिल्में और वेब सीरीज देखते हैं.
OTT messaging
इन्हे भी हम अपनी रोज़ मरह की ज़िन्दगी में प्रयोग करते हैं. इसके माध्यम से हम दुनिया में किसी भी कोनसे में बैठे अपने परिजनों को इंटरनेट की मदद से तुरंत मैसेज भेज सकते हैं. Whatsapp, Skype, Telegram और कई मेसेजिंग ऐप इसके श्रेष्ठ उद्धरण हैं.
OTT voice calling
इन्हे VOIP (Voice Over Internet Protocol) के नाम से भी जाना जाता है. इनकी मदद से हम इंटरनेट द्वारा किसी को भी ऑनलाइन कॉल कर सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं.
OTT Apps. का कैसे उपयोग करें?
आप OTT पर डली मूवीज और वेब सीरीज को इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट, स्मार्ट टीवी और कंप्यूटर पर देख सकते हैं. इन एप्प्स द्वारा आप घर बैठे अपने पूरे परिवार के साथ सुरक्षित रहे कर नयी फिल्मों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
OTT Apps के दुष प्रभाव
- इन एप्प्स पर आपको लेटेस्ट मूवीज देखने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
- छोटी स्क्रीन पर लगातार देखने से आपकी आँखों पर भी दुर प्रभाव पड़ेगा.
- इन एप्प्स का लुत्फ़ उठाने के लिए आपको एक्टिव इंटरनेट पैक की जरूरत भी पड़ेगी.
मुख्या तोर पे OTT की फुल फॉर्म Over-The-Top है. इसके इलावा हमने नीचे टेबल में आपको इसके अन्य फुल फॉर्म्स को हिंदी में अनुवाद करके बताया है.
All OTT Full Form in Hindi
Over The Top | शीर्ष पर |
Object Type Translator | वस्तु प्रकार अनुवादक |
Overseas-Trained Teacher | प्रवासी प्रशिक्षित शिक्षक |
Operator Tactics Trainer | ऑपरेटर रणनीति ट्रेनर |
Ocean Tactical Targeting | महासागर सामरिक लक्ष्यीकरण |
Output Threshold Test | आउटपुट थ्रेशोल्ड टेस्ट |
Origin Truck Terminal | मूल ट्रक टर्मिनल |
Office of Training Technology | प्रशिक्षण प्रौद्योगिकी कार्यालय |
ऊपर दिए गए टेबल की मदद से अब आपको OTT की सभी फुल फॉर्म्स की जानकारी मिल गयी है. अब हम आपको OTT के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे.
इसके इलावा आप और भी परिवर्णी शब्दों की जानकारी ले सकते हैं:
EMI Full Form | DM Full Form | TRP Full Form |
CPC Full Form | SSLC Full Form | ITI Full Form |
DP Full Form | NEFT Full Form | ICU Full Form |
WHO Full Form | NSO Full Form | SIM Full Form |
BI Full Form | HTTP Full Form | RTA Full Form |
OTT के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Question for OTT
1. What does OTT stands for?
Answer: The OTT stands for “Over The Top“, “Office of Training Technology“, “Ocean Tactical Targeting” and “Overseas-Trained Teacher“.
2. Full Form of OTT क्या है?
Answer: full forms of OTT are “Over The Top“, “Ocean Tactical Targeting” और “Origin Truck Terminal“.
3. OTT full form in Hindi क्या है?
Answer: OTT Full Form in Hindi में “Over The Top” = “शीर्ष पर” है.
4. OTT Full Form in Cinema क्या है?
Answer: OTT Full Form in Cinema में “Over The Top” होती है.
Conclusion
So if I conclude every word has many meaning. Finally we can conclude by saying that the most used full forms of OTT are “Over The Top“, “Office of Training Technology“, “Ocean Tactical Targeting” and “Overseas-Trained Teacher“.