नोरा फतेही (Nora Fatehi) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में ?

डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिल्वर ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की. उनकी ये तस्वीर फंस को बेहद पसंद आयी. और ये फोटो पोस्ट होते ही वायरल हो गयी. इस फोटो पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.

इस फोटो पे रिस्पांस देखते हुए नोरा ने फिर इसी ड्रेस में माधुरी के साथ वीडियो भी शेयर की. इस वीडियो में दोनों दिलबर दिलबर गाने पर थिरकती हुई नज़र आ रही है.

इस सिल्वर ड्रेस में नोरा काफी हॉट और आकर्षित दिख रही हैं.

नोरा फतेही (Nora Fatehi) कौन है?

6 फेब्रुअरी, 1992 को जन्मी नोरा फतेही (Nora Fatehi) का जनम कनाडा में हुआ. फतेही मोररोको, कनाडा की मुस्लिम फॅमिली से तलूक रखती है. वह कनाडा में ही पाली बड़ी है. उन्होंने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा है की वह दिल से पूरी हिंदुस्तानी है.

बता दें की नोरा फतेही डांसर, एक्ट्रेस, मॉडल, सिंगर और प्रोडूसर भी हैं. और वह भारतीय फिल्म जगत की जानी मानी हस्ती हैं.

नोरा फतेही (Nora Fatehi) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामनोरा फतेही
जनम तिथि6 फेब्रुअरी, 1992
उम्र29 Years
जन्मस्थानकनाडा
पेशाएक्ट्रेस, डांसर और मॉडल
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/norafatehi/
हाइट5 ″ 6′

ये भी पढ़ें – उर्वशी रौटेला (Urvashi Rautela) के बोल्ड लुक ने सोशल मीडिया पे मचाया धमाल

एक्टिंग और मॉडलिंग करियर

नोरा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत Roar मूवी में काम करने से की. इसके बाद इन्होने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. ये फिल्मों में आइटम सांग्स करती हुई भी नज़र आयी. और इन्हे इनके काम के लिए काफी सरहाना भी मिली.

नोरा ने कई फिल्मों में काम किया. इसके साथ साथ उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी अभिनय किया. ये म्यूजिक वीडियो काफी वायरल हुआ. और इनके फंस को बेहद पसंद आया.

मार्च 2021 में ये पहेली अफ्रीकन-अरब महिला बानी जिनके गाने की वीडियो पर यूट्यूब में 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज आये.

नोरा फतेही की तस्वीरें

Exit mobile version