Table of Contents
क्यों है चर्चा में?
श्री लंका और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट में नाजमुल हुसैन शान्ति (Najmul Hossain Shanto) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना दिखाया. बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला विकेट जल्दी ही खो दिया था. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
5⃣0⃣! Najmul Hossain Shanto brings up his 2nd Test fifty.#BANvSL #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/KGJAZF0cxB
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) April 21, 2021
नजमुल तब बल्लेबाज़ी करने आये जब बांग्लादेश टीम का पहला विकेट गिरा. इन्होने संभलकर खेलते हुए बांग्लादेश की पारी को संभाला. और दूसरे छोर पर खड़े तमीम इक़बाल का बखूबी साथ निभाया.
नाजमुल हुसैन शान्ति (Najmul Hossain Shanto) कौन है?
25 अगस्त,1998 को जन्मे नाजमुल हुसैन शान्ति (Najmul Hossain Shanto) का जनम राजशाही, बांग्लादेश में हुआ. ये एक बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं. वह टॉप आर्डर बैट्समेन के रूप में टीम से खेलते है.
ये बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते हैं. दिसंबर 2015 में इन्हे बांग्लादेश अंडर 19 की टीम में शामिल किया गया था.
नाजमुल हुसैन शान्ति (Najmul Hossain Shanto) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | नाजमुल हुसैन शान्ति |
जन्म तिथि | 25 अगस्त,1998 |
उम्र | 22 Years |
जन्मस्थान | राजशाही, बांग्लादेश |
पेशा | क्रिकेटर |
प्लेइंग रोल | बैट्समेन |
ये भी पढ़ें – ललित यादव (Lalit Yadav) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
क्रिकेटिंग करियर
नजमुल बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं. इन्होने नवंबर 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग का पहला मैच खेला. और T-20 में पहेली बार कदम रखा.
सितम्बर 2018 में इन्होने अपना पहला वन डे इंटरनेशनल मैच खेला. ये मैच इन्होने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ खेला.
तो वहीँ जनुअरी 2017 में इन्होने नूज़ीलैण्ड टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. और सितम्बर 2019 में ज़िम्बावे टीम के खिलाफ अपना पहला T-20 मैच खेलके इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा.