Table of Contents
क्यों है चर्चा में ?
भारतीय फिल्मों के मशहूर फिल्म निर्माता मणि रत्नम (Mani Ratnam) का आज जन्मदिन है. वह आज 65 साल के हो गए हैं. इन्हे पदमश्री अवार्ड से भी नवाज़ा गया है.
ट्विटर पर कई बड़ी हस्तियों ने इन्हे इनके जन्मदिन पर बधाईआं दी.
Wishing the cinematic genius #ManiRatnam sir, a very happy birthday. Good health and happiness always!
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) June 2, 2021
मणि सर सामाजिक राजनीतिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है.
मणि रत्नम (Mani Ratnam) कौन है?
65 वर्षीय मणि रत्नम (Mani Ratnam) का जनम 2 जून, 1956 को मदुरई में हुआ. इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा मद्रास में ही पूरी की.
अपनी स्कूली शिक्षा ख़तम करने के बाद Ramakrishna Mission Vivekananda College, से इन्होने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. और बाद में फाइनेंस में MBA करने के लिए बॉम्बे चले गए.
अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मद्रास में कुछ समय के लिए नौकरी भी की.
मणि सर ने 1988 में सुहासिनी से शादी की. और इनका एक बीटा भी है.
You may also like – [WATCH] Radhe Full Movie Online Free
मणि रत्नम (Mani Ratnam) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया
पूरा नाम | गोपाला रत्नम सुब्रमण्यम |
जनम तिथि | 2 जून, 1956 |
उम्र | 65 Years |
जन्मस्थान | मद्रास |
पेशा | फिल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर |
विकिपीडिया | https://en.wikipedia.org/wiki/Mani_Ratnam |
पार्टनर | सुहासिनी |
You may also love to read – 83 Movie First Look
फ़िल्मी करियर
इन्होने AK के साथ Pallavi Anu Pallavi फिल्म में डायरेक्शन से अपने करियर की शुरुआत की. और इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इसके बाद इन्होने मलयालम और तमिल फिल्मों में भी डायरेक्शन करते हुए अपने हाथ आज़माये.
इन्हे अपने काम के लिए कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया जिनमे छे नेशनल फिल्म अवार्ड, चार फ़िल्म्फरे अवार्ड्स और छे फ़िल्म्फरे अवार्ड्स साउथ शामिल हैं.
साल 2002, में इन्हे भारत सर्कार द्वारा पदम् श्री के अवार्ड से नवाज़ा गया.