कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

तेलुगु फिल्म की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की मूवी रंग दे आज बड़े परदे पर लांच हुई. इस मूवी को सब जगह से सरहनायें मिल रही है. ऐसा भी कहा जा रहा है की ये मूवी इस हफ्ते की ब्लॉकबस्टर हिट मूवी होगी. इस फिल्म की कहानी रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित है. कीर्ति और उनके सीओ स्टार नितिन ने इस मूवी में बहुत अच्छा किरदार निभाया है.

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) कौन है?

तेलगु, तमिल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस कीर्ति का जनम 17 अक्टूबर 1992 को चेन्नई में हुआ. इन्होने कक्षा चौथी तक की पढाई चेन्नई में ही की फिर वह थिरुवनंतपुरम अपनी आगे की पढाई के लिए चली गई.

इन्होने चेन्नई की पर्ल अकादमी से फैशन डिजाइनिंग की देगररे भी ली. कीर्ति ने स्कॉटलैंड और लंदन जैसे शहरों में इंटर्नशिप भी की. फिल्मों में अपना करियर बनाने के बावजूद भी ये फैशन डिजाइनिंग के बारे में गंभीरता से सोचती है.

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामकीर्ति सुरेश
जन्म तिथि17 अक्टूबर 1992
उम्र28 Years
जन्मस्थानचेन्नई, तमिल नाडु
पेशाएक्ट्रेस
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/keerthysureshofficial/
अवार्ड्सनेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड

एक्टिंग और मॉडलिंग करियर

इन्होने अपने करियर की शुरुआत मलयालम पिक्चर गीतांजली से 2013 में की. इस मूवी में इन्होने डबल रोले का किरदार निभाया था. मलयालम फिल्मों में सफलता मिलने के बाद इन्होने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किआ.

कीर्ति को अपनी फिल्म महंती में अभिनय करने के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला. इन्हे इस अवार्ड से बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नवाज़ा गया था. और अब इनकी फिल्म रंग दे आ रही है. जिससे दर्शकों से बहुत प्यार और सकारात्मक रेविएवस मिल रहे है. जिसके चलते इस मूवी को सुपर हिट मन जा रहा है.

इन्हे अपनी अदाकारी के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड के इलावा फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाज़ा गया है.

कीर्ति सुरेश की तस्वीरें

Exit mobile version