पीएम मोदी World Water Day के दिन jal shakti abhiyan लांच करेंगे

क्यों है चर्च में?

जैसे की हम सब जानते है की आज वर्ल्ड वाटर डे है. तो आज के इस अवसर पर हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से ये खबर ट्वीट हुई है की आज भारत के प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जल शक्ति अभियान (jal shakti abhiyan) शुरू करेंगे.

Jal Shakti Abhiyan कब और कैसे लांच होगा?

पीएम मोदी ये कैंपेन दुपहर के 12:30 PM पे लांच करेंगे. माना जा रहा है की इस कैंपेन के वर्चुअल लांच के दौरान जल शक्ति अभियान के यूनियन मिनिस्टर और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्या मंत्रिओं के बीच एग्रीमेंट पे हस्ताक्षर किए जाएंगे. इस एग्रीमेंट द्वारा केन-बिटवा लिंक प्रोजेक्ट को शुरू किआ जाएगा. इस प्रोजेक्ट द्वारा भारत की सभी नदिओं को एक दूसरे के साथ जोड़ा जाएगा. ये प्रोजेक्ट दोनों शहर और गाओं में शुरू किआ जाएगा.

Jal Shakti Abhiyan विकिपीडिया

प्रोजेक्ट का नामजल शक्ति अभियान
कौन लांच करेगाप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
लांच की तिथि22 मार्च, 2021
लांच का समय12:30 PM
कब तक चलेगा30 नवंबर, 2021
कैसे लांच होगाविर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा

ये भी पड़ें – अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

कब से कब तक चलेगा?

ये प्रोजेक्ट मार्च 22 यानी आज से नवंबर 30 तक चलेगा. जोकि देश में मानसून का सीजन होता है. इस प्रोजेक्ट द्वारा बारिश के पानी को सेव किआ जाएगा.

जल शक्ति अभियान के फायदे

इस प्रोजेक्ट का मुख्या मकसद ये होगा की जिस जिस जगह सूखा पड़ा है वहां जमा किआ गया पानी आपस में जोड़ी हुई नदियों के सहारे भेजा जा सके. इस दौरान दौधन डैम का भी निर्माण किआ जाएगा. ये डैम 62 लाख लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाएगा. इतना ही नहीं इसके पानी से 10.62 लाख हेक्टेयर में फैले खेत भी फायदा उठा सकेंगे.

जल शक्ति अभियान की तस्वीरें

Exit mobile version