Sports

[Watch] India vs England 3rd ODI, Full Match Highlights

India vs England 3rd ODI – इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के 3rd Odi में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हरा कर इस श्रंखला को अपने नाम कर लिया है. ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था. इंडिया ने यह मैच 7 रनो से जीता. इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.2 ओवर्स में 329 रनो का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम ने अच्छी शुरुवात की थी पर लगातार विकेट गिरने के कारण वह 329 रन ही बना सके.

भारतीय टीम की तरफ से रिषभ पंत ने 62 गेंदों में 78 रन बनाए. सिखर धवन ने 56 गेंदों में 67 रन बनाए और हार्दिक पंड्या ने 44 गेंदों में में महत्वपूर्ण 64 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 7 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. उसके अलावा आदिल राशिद ने 10 ओवर में 81 रन देकर 2 विकेट लिए.

India vs England 3rd ODI, Full Match Highlights

जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 322 रन ही बना पाई. इंग्लैंड टीम की तरफ से सैम कुर्रान ने 83 गेंदों 95 रन बनाए. डेविड मलान ने 50 गेंदों में 50 रन बनाए और लिअम लिविंगस्टोन ने 31 गेंदों में 26 रन बनाए. वही भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाज़ी में शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 67 रन देकर 4 विकेट चटका कर इंग्लैंड टीम को बैकफुट में धकेल दिया. दूसरे छोर से भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर 42 रन देकर 3 विकेट निकले. टी नटराजन ने 10 ओवर में 73 रन देकर महत्वपूर्ण 1 विकेट लिया.

भारतीय टीम ने इस नेल बाइटिंग मुकाबले को जीत कर इस श्रंखला को अपने नाम कर लिया. 

Admin

Every day we create distinctive, world-class content which inform, educate and entertain millions of people across the globe.

Related Articles

Back to top button