[Watch] INDvsENG Full Match Highlights
इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के 2nd Odi में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ये मैच पुणे के एमसीए स्टटिडियम में खेला गया था. इंग्लैंड ने इंडिया को ६ विकेट से हराया. इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर्स में 336 रनो का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम उतनी शुरुवात नहीं मिल पाई पर फिर भी के एल राहुल,विराट कोहली और रिषभ पंत के बदौलत उन्होंने 336 रन बोर्ड में लगाए.
के एल राहुल ने 114 गेंदों में 108 रन बनाए, रिषभ पंत ने 40 गेंदों में 77 रन बनाए और विराट कोहली ने 79 गेंदों में 66 रन बनाए और हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में 35 रनो की पारी खेली. वही इंग्लैंड की तरफ से टॉम करण और र टोपली ने 2 2 विकेट चटकाए. सैम करण और आदिल राशिद को 1 1 विकेट हासिल हुए.
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बड़ी आसानी से 43.3 ओवर में 4 विकेट खो कर इस लक्ष्य को हासिल कर लिए . जैसन रॉय और जॉनी बैरस्टो ने इंग्लैंड के लिए बड़ी बेहतरीन शुरुवात दिलाई. इंग्लैंड की तरफ से जोंनि बैरस्टो ने 112 गेंदों में 124 रनो की शानदार पारी खेली. बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों में 99 बनाए जिसके बाद उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट कर दिया. वह 1 से अपनी सेंचुरी चूक गए. जैसन रॉय ने इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करते हुए 52 गेंदों में 55 रन बनाए. कप्तान जोस बुटलेर अपना खता नहीं खोल पाए उन्हें प्रसिद्ध ने आउट कर पवेलियन भेज दिया था.
England win by six wickets!
— ICC (@ICC) March 26, 2021
Bairstow and Stokes' huge second-wicket partnership and useful contributions from Jason Roy and Liam Livingstone help them level the series 🌟#INDvENG ➡️ https://t.co/t8SUo38VoP pic.twitter.com/FUIyQlY1QU
इंग्लैंड ने इस श्रंखला में 1-1 से भारत के साथ बराबरी कर ली है.