फ्रैंक कमेनी (Frank Kameny) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

गौरव महीने के अवसर पर गूगल ने आज अमेरिका के समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता फ्रैंक कमेनी (Frank Kameny) को सम्मानित किया है. गूगल ने अपने होम पेज पर डूडल बना कर इनका सम्मान किया है.

फ्रैंक को अमेरिकी समलैंगिक अधिकार आंदोलन में सबसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ता मन जाता है.

फ्रैंक कमेनी (Frank Kameny) कौन है?

21 मई, 1925 को जन्मे फ्रैंक कमेनी (Frank Kameny) का जनम नई यॉर्क, अमेरिका में हुआ. वह अमेरिकी समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता थे. उनकी मृत्यु 11 अक्टूबर, 2011 को हुई.

इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा नई यॉर्क से ही की और 16 वर्ष की आयु में वह आगे की पढाई करने के लिए कॉलेज गए. लेकिन शिक्षा पूरी होने से पहले ही इन्होने अमेरिकी आर्मी ज्वाइन कर ली.

फ्रैंक ने यूरोप में दूसरे विश्व युद्ध में अपना योगदान दिया. और फिर 20 साल बाद आर्मी छोड़ने के बाद इन्होने अपनी फिजिक्स में ग्रेजुएशन पूरी की.

इन्होने डॉक्ट्रेट तक की पढाई की. अपने पुरे जीवन काल में उन्होंने अपनी जाती “मानव” बताया.

ये भी पढ़ें – जल प्रदूषण पर निबंध हिंदी में (Water Pollution in Hindi)

फ्रैंक कमेनी (Frank Kameny) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामफ्रेंक्लिन एडवर्ड कमेनी
जन्म तिथि21 मई, 1925
जन्मस्थाननई यॉर्क, अमेरिका
मृत्यु तिथि11 अक्टूबर, 2011
पेशापॉलिटिशियन
विकिपीडियाhttps://en.wikipedia.org/wiki/Frank_Kameny
नागरिकताअमेरिकन

You may also love to read – [WATCH] Radhe Full Movie Online Free

करियर

17 साल की उम्र में इन्होने अमेरिकी आर्मी ज्वाइन की की जहाँ इन्होने 20 साल तक काम किया.

1961 में फ्रैंक ने Jack Nichols के साथ मिलकर Washington, D.C. में Mattachine Society की शाखा खोली.

1971 में फ्रैंक अमेरिकी कांग्रेस के पहले समलैंगिक कैंडिडेट बने. फिर ये अपने पुरे जीवन काल में अमेरिकी समलैंगिक अधिकार के लिए लड़ते रहे.

इन्हे कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया.

फ्रैंक कमेनी की तस्वीरें

ये भी पढ़ें – वेरा गेड्रोइट्स (Vera Gedroits) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

Exit mobile version