इलियट पेज (Elliot Page) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

जूनो फिम के एक्टर इलियट पेज (Elliot Page) बने पहले ट्रांस मैन जो टाइम्स मैगज़ीन के लेटेस्ट एडिशन में कवर पेज पे प्रकाशित हुए है. इन्होने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने समर्थकों का आभार प्रगट किआ. और साथ ही उन्होंने ट्रांस युवाओं की पीड़ी पर भी चिंता जताई और सभी को इनके प्रति भेदभाव और नफरत काम करने को भी कहा.

इलियट पेज (Elliot Page) कौन है?

इलियट पेज कनाडा के एक्टर और प्रोडूसर है. इन्हे पिट पोनी फिल्म में निभाए गए रोल से पहेली बार प्रसिद्धि मिली थी. और ये यंग आर्टिस्ट अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट हुए थे. इनका जनम हैलिफैक्स, नोवा स्कोटिआ में हुआ. और ग्रेजुएशन तक की पढाई वहीँ की. इसके बाद वह टोर्रेंटो में अपनी आगे की पड़े करने चले गए. १ दिसंबर २०२० को ये अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आए और अब ये कई ट्रांसजेंडर लोगों के लिए प्रेरणा है.

इलियट पेज (Elliot Page) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामइलियट पेज
जन्म तिथि21 फ़रवरी, 1987
उम्र34 Years
जन्मस्थानकनाडा
पेशाएक्टर और प्रोडूसर
स्पाउसएमा पार्टनर (Div. 2021)
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/elliotpage/

ये भी पड़ें – संजना गणेसन (Sanjana Ganesan) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

एक्टिंग करियर

इन्होने 10 साल की उम्र 1997 में पहेली बार पिट पोन्नी नाम की फिल्म में अभिनय किआ था. इस फिल्म में निभाए रोल की लिए इन्हे यंग आर्टिस्ट अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किआ गया था. इसके बाद इन्होने कई टी वी सीरीज और फिल्मों में अभिनय किआ. इनकी बेस्ट परफॉरमेंस के लिए जैमिनी अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

इलियट पेज की तस्वीरें

Exit mobile version