एलिज़ाबेथ II (Elizabeth II) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

क्यों है चर्चा में?

इंग्लैंड और 15 अन्य राष्ट्रमंडल क्षेत्र की रानी एलिज़ाबेथ II (Elizabeth II) का आज जनमदिन है. वह आज 95 साल की हो रही हैं. वह शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

एलिज़ाबेथ II (Elizabeth II) कौन है?

21 अप्रैल, 1926 को जन्मी एलिज़ाबेथ II (Elizabeth II) का जनम लंदन इंग्लैंड में हुआ. वह यूनाइटेड किंगडम और 15 कामनवेल्थ रेलमस की रानी है. उनके पिता का नाम King George VI था और माँ का नाम Queen Elizabeth था. उन्होंने अपनी पढ़ाई घर पर ही की थी. उनके पिता का देहांत 1952 में हुआ था.

उनकी शादी प्रिंस फिलिप से हुई थी जो ग्रीस और डेनमार्क के महाराजा थे. उनकी शादी 9 जुलाई 1947 में तै हुई थी. उन्होंने पहले बचे को 14 नवंबर 1948 में जनम दिया था जिनका नाम प्रिंस चार्ल्स था. उन्होंने दूसरे बच्चे को 1950 में जनम दिया जिसका नाम है प्रिंसेस ऐनी.

उनका राज तिलक 2 जून 1953 में हुआ था.

एलिज़ाबेथ II (Elizabeth II) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

पूरा नामएलिज़ाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी
जन्म तिथि21 अप्रैल, 1926
उम्र95 Years
जन्मस्थानलंदन, इंग्लैंड
इंस्टाग्रामhttps://www.instagram.com/theroyalfamily/
पतिप्रिंस फिलिप
नेट वर्थ$450 मिलियन

ये भी पढ़िए – अमित मिश्रा (Amit Mishra) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi

दुसरे विश्व युद्ध में भूमिका

उन्होंने दुसरे विश्व युद्ध में भूमिका निभाई थी. 1939 में जब दुसरे विश्व युद्ध हुआ तब उनका माँ Queen Elizabeth को सलाह दी गयी की वह बच्चो को लेके कनाडा चली जाए जो उन्होंने नामंज़ूर कर दिया था. वह बच्चो के साथ स्कॉटलैंड के  Balmorals Castle में रुकी थी क्रिसमस तक. 1940 में वह फिर रॉयल लॉड्ज आ गयी. 1940 में वह महज 14 साल की थी जब उन्होंने BBC Children Hours अपना रेडियो ब्रॉडकास्ट किया था.

1943 में Elizabeth II पहली बार Colonel के तौर पे Grenadier Guards पे पहुंची. ये पहली बार था जब वह अकेले सामने आयी.1945 में उन्हें “second subaltern” चुना गया अक्सिल्लरी टेरीटोरियल सर्विस में.

परिग्रहण और राज्याभिषेक

1952 में वह कामनवेल्थ रेलमस की हेड बनी थी.  United Kingdom, Canada, Australia, New Zealand, South Africa, Pakistan, and Ceylon ये कामनवेल्थ रेलमस के अंतर्गत आते है.

2017 में वह पहली British Monarch बनी जो Sapphire Jubilee तक पहुंच पाई है. वह अभी तक की सबसे लम्बा जीने वाली और सबसे ज्यादा लम्बा शासन चलाने वाली पहली महिला है.

एलिज़ाबेथ II की तस्वीरें

Exit mobile version