Table of Contents
पृथ्वी दिवस (Earth Day) क्या होता है?
इस दिन पृथ्वी को सम्मान दिया जाता है. पृथ्वी दिवस (Earth Day) विश्व भर में अपने आस पास स्वछता और स्वच्छ जीवन वयतीत करने के लिए मनाया जाता है. ये दिन एक तरह से अपने पर्यावरण को बचने की मुहिम है.
पहला पृथ्वी दिवस साल 1970 में मनाया गया. इस दिन का आविष्कार अमेरिका में हुआ था. 1970 में जब अमेरिका और वियतनाम में युद्ध चल रहा था. तब वहां के लोग बड़ी बड़ी गाड़ियां चलते थे, हानिकारक गैसों का रसायन हो रहा था. प्रदुषण तेजी से फैल रहा था.
On #EarthDay, let us commit ourselves to make our earth greener and more liveable. On of my SandArt with message Go Green Save Earth . pic.twitter.com/Yyiw1L9gqv
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) April 22, 2021
तब पर्यावरण को बचने के लिए इस दिन की शुरुआत की गयी. गूगल ने भी इस दिन के महत्व को समझते हुए डूडल के रूप में दर्शाया.
पृथ्वी दिवस (Earth Day) कब मनाया जाता है?
हर वर्ष 22 अप्रैल को पर्यावरण को बचने के लिए ये दिन मनाया जाता है. इस साल विश्व भर में 51वा पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जा रहा है.
1970 में अमेरिका के सीनेटर ने एक प्रस्ताव रखा की देश भर में 22 अप्रैल को पर्यावरण को बचाने के बारे में लोगों को शिक्षित किया जाये. उस दिन से हर साल ये दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
ये दिन अब सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में मनाया जाता है.
क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस (Earth Day)?
हम सब अपने पर्यावरण को जाने अनजाने हानि पहुंचा रहे है. पुरे विश्व में तेजी से पेड़ों को कटा जा रहा है. वायु में प्रदुषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते ग्लेशियर्स पिघल रहे है. और पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है.
हम केवल वायु ही नहीं जल को भी प्रदूषित कर रहे है. और इसका दुरूपयोग भी किया जा रहा है. वो दिन दूर नहीं जब पृथ्वी पर पीने के पानी की कमी हो जाएगी. और सब पानी के लिए तरसेंगे.
इन सब दुष्प्रभाव को रोकने के लिए और लोगों को पर्यावरण के बारे में शिक्षित करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.
ये भी पड़ें – जल प्रदूषण पर निबंध हिंदी में (Water Pollution in Hindi)
घर पर पृथ्वी दिवस कैसे मनाएं?
- अपने घरों में या अपने घर के आस पास नए पौधे लगायें. ये सबसे बढ़िया तरीका है अपने बच्चों को पेड़ पौधों का महत्व बताने के लिए.
- अपने बच्चों और पडोसी के साथ अपने घरों के बहार और पार्क में कूड़े को उठा कर कचरे के डिब्बे में फेंके.
- आप अपने घर में पड़े बेकार कागज़ या प्लास्टिक को रीसायकल कर उसे दुबारा से इस्तेमाल में लायें.